×

Pratapgarh News: महाकुंभ में स्नान के दौरान लापता तीन बच्चों को चाइल्ड हेल्प हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू कर परिवार को सौंपा गया

Pratapgarh News: तीनों बच्चों को एक भीख मांगने वाले समूह द्वारा चुरा लिया गया था और 5 मार्च 2025 को जीआरपी की सूचना द्वारा प्रयागराज चाइल्ड हेल्प हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया था।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 9 March 2025 9:46 PM IST
Three children missing in Mahakumbh rescued by Child Helpline Pratapgarh News in hindi
X

महाकुंभ में स्नान के दौरान लापता तीन बच्चों को चाइल्ड हेल्प हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू कर परिवार को सौंपा गया (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना प्राप्त हुई कि दादूपुर सिंह निवासी जमुना प्रसाद की पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गई थी जहां उनके तीनों बच्चे लापता हो गए जिनमें 9 माह का बेटा राम जी तथा दो बेटियां राधा देवी और लक्ष्मी देवी थे।

दिनांक 6 मार्च 2025 को जब प्रतापगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा जब प्रयागराज हेल्पलाइन टीम से संपर्क किया गया तो वहां पता चला कि तीनों बच्चों को एक भीख मांगने वाले समूह द्वारा चुरा लिया गया था और 5 मार्च 2025 को जीआरपी की सूचना द्वारा प्रयागराज चाइल्ड हेल्प हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया था। जमुना प्रसाद द्वारा भेजी गई पारिवारिक फोटो के माध्यम से यह पुष्टि हुई कि यह तीनों बच्चे उन्हीं के हैं।

तीनों बच्चों के मिलने से परिवार में खुशी

दिनांक 7 मार्च को प्रतापगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जमुना प्रसाद को आवश्यक दस्तावेजों को लेकर प्रयागराज चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस भेजा गया जहां बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार बच्चों को पिता के सुपुर्द किया गया।

दिनांक 8 मार्च को जमुना प्रसाद प्रतापगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के पास अपने तीनों बच्चों के मिलने की खुशी जाहिर करने के लिए उपस्थित हुए। इस केस में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रिचा ओझा व सुपरवाइजर अभय राज यादव, रीना यादव का सराहनीय सहयोग रहा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story