×

प्रवासी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू, स्कूली बच्चों ने गुलाब से किया वेलकम

वासी भारतीय सम्मेलन के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम लगभग पचास की संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचें।

Anoop Ojha
Published on: 19 Jan 2019 1:59 PM GMT
प्रवासी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू, स्कूली बच्चों ने गुलाब से किया वेलकम
X

वाराणसी: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम लगभग पचास की संख्या में प्रवासी भारतीय पहुंचें। इस दौरान स्कूली बच्चों ने इन मेहमानों का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय सगुनहा के दर्जनभर छात्र हाथों में गुलाब का फूल लेकर इन मेहमानों का इंतजार कर रहे थे। बच्चों ने मेहमानों को दिया और बोला वेलकर टू बनारस। स्कूली बच्चों का ये अंदाज मेहमानों को भी खूब भाया। प्रवासी भारतीयों ने इन बच्चों के साथ सेल्फी ली और खूब सराहना की।

यह भी पढ़ें.....तस्वीरों में देखिए प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां, अब मेहमानों का इंतजार

ये है प्रवासी भारतीय सम्मेलन का पूरा कार्यक्रम

वाराणसी में 21, 22 और 23 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और यूपी के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। संबोधन डिनर पारम्परिक नृत्य और बीएचयू छात्रों के साथ संवाद का मुख्य कार्यक्रम है।

21 जनवरी

-सुबह 9 बजे टीएफसी में दीप प्रज्ज्वलन

-सुबह 9.15 बजे से 9.40 बजे तक विदेश सचिव डी मूलय की ओर से स्वागत

-9.40से9.55 तक केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का संबोधन

-9.55 से 10.10 तक मुख्यमन्त्री योगी का संबोधन

-10.10 से 10.30 तक नार्वे सांसद हिमांशु गुलाटी का संबोधन

-10.30 से 10.40 तक न्यूजीलैंड सांसद कवलजीत बख्शी का संबोधन

-10.40 से 11.05 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का उद्घाटन भाषण

-11.05 से .11.10 तक युवा कल्याण खेल मंत्रालय के सचिव की ओर से धन्यवाद ज्ञापन

-दोपहर 11.00 बजे से 01.00 बजे तक पहला अधिवेशन

यह भी पढ़ें.....प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को परखने वाराणसी पहुंचें CM, सड़कों की हालत देख हुए नाराज

इसमे युवा प्रवासी भारतीयों के साथ परिचय का कार्यक्रम। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से संवाद विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी होंगे मौजूद

-01.00 बजे से 2.30 बजे तक टीएफसी में लंच का कार्यक्रम

-5.30 बजे तक क्रीड़ा संकुल में उत्तर प्रदेश प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम

-06.00 से 07.00 बजे तक टीएफसी में यूपी के पारंपरिक नृत्य और संगीत का कार्यक्रम

-07.00 बजे मुख्यमन्त्री से साथ भोजन

-09.00 बजे रात्रि तक बीएचयू में छात्र छात्राओं के साथ संवाद

यह भी पढ़ें.....प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21 से 23 तक, सज रही काशी, जुटेंगे दिग्गज

22 जनवरी धानमंत्री के भाषण का कार्यक्रम

इस दिन प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे और प्रधानमंत्री के भाषण का भी कार्यक्रम है और इसी दिन मॉरीशस के प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे और दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ संवाद का कार्यक्रम है।

कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है

-सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री क्रीड़ा संकुल पहुंचेंगे

-10 बजे से 12 बजे

सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर एआईआर के कलाकारों की ओर से थीम सांग।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और यूपी के मुख्यमंत्री योगी का संबोधन।मॉरीशस के प्रो. रेशमी रामदोनी की किताब एसीएन्ट इंडियन कल्चर एन्ड सिविलाइजेशन का विमोचन।भारत को जानिये क्विज की एवार्ड सेरेमनी और ग्रुप फोटो

प्रधानमंत्री का संबोधन केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का धन्यवाद ज्ञापन

-12.10 बजे प्रधानमंत्री टीएफसी पहुंचेंगे

-12.15 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीद जगन्नाथ का टीएफसी आगमन

-12.20से 12.50 टीएफसी सेंटर हाल में सभा

-12.50 से 01.20 प्रवासी भारतीय मेहमानों के साथ बैठक

-01.30 से 02.30 बजे तक पीएम के साथ लंच जिसमे 30 प्रमुख लोग शामिल होंगे।

-3.00 बजे से 4.30 बजे टीएफसी में भारत साइबर क्षमता पर चर्चा व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से संवाद

-4.45 से 06.15 तक टीएफसी में भारत के अवसर और चुनौतियों पर चर्चा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ संवाद

-07.00 बजे से रात 8.30 बजे क्रीड़ा संकुल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज।

यह भी पढ़ें.....सुषमा स्वराज ने देखी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां, बताया क्यों खास है आयोजन?

23 जनवरी

कार्यक्रम का समापन और प्रवासी भारतीय दिवस अवार्ड वितरण का कार्यक्रम है। इस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद होंगे।इसी दिन कार्यक्रम का समापन होगा।

संयुक्त सचिव अमृत लुगुन का संबोधन

-09.बजे से 10.15 बजे तक टीएफसी में चौथा अधिवेशन।कमजोर वर्ग के भारतीय नागरिकों के लिए काम करने वाले संगठनों पर होगी चर्चा।।

-10.15 से 11.45 तक टीएफसी में पांचवा अधिवेशन,आधुनिक भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर चर्चा ।कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर अतिरिक्त सचिव संजय कुमार वर्मा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ संवाद

-12.बजे से 01.15 बजे तक टीएफसी में छठा अधिवेशन

सस्ते अपशिष्ट प्रबंधन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर चर्चा,कार्यक्रम केबकोआर्डिनेटर संयुक्त सचिव विनोद के जैकब होंगे।केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ संवाद

-01.30 बजे से 02.45 बजे तक टीएफसी में राज्यपाल राम नाईक के साथ भोजन का कार्यक्रम

यह भी पढ़ें.....प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को देख मंत्री का चढ़ा पारा, लगाई अधिकारियों की क्लास

-03.00 बजे से 04.15 बजे तक टीएफसी में सातवां अधिवेशन।किफायती सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रवासी भारतीयों की क्षमता और योगदान पर चर्चा।संयुक्त सचिव नागराज नायडू का संबोधन

-04.15 बजे से 5.00 बजे तक टीएफसी के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रवासी मेहमानों का कार्यक्रम

-05.00से 06.30 बजे तक क्रीड़ा संकुल में समापन कार्यक्रम इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन अवार्ड कार्यक्रम।

इसमे पहले डेलीगेट जाएंगे फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद पहुंचेगे।सुषमा स्वराज के स्वागत भाषण का कार्यक्रम ,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन और राष्ट्रपति का भी संबोधन होगा इसके साथ ही अवार्ड वितरण भी होगा।विदेश सचिव डी मूलय धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

-रात्रि 8.00 बजे टीएफसी में इंडियन कौंसिल फार कल्चरल रिलेशन के प्रसिडेंट डा. विनय सहस्त्र बुद्धे के साथ रात्रि भोज का कार्यक्रम

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story