×

प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21 से 23 तक, सज रही काशी, जुटेंगे दिग्गज

स्टेट के मुख्यमंत्री होने के नाते योगी आदित्यनाथ प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर देशी-विदेशी मीडिया को इस मेगा इवेंट की जानकारी साझा करेंगे। इस इवेंट का थीम ‘नवीन भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’है।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Jan 2019 12:40 PM IST
प्रवासी भारतीय सम्मेलन 21 से 23 तक, सज रही काशी, जुटेंगे दिग्गज
X

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले 15 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। 21 से 23 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन को भव्य रुप देने की तैयारी चल रही है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सड़क और उसके किनारों को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी हो रही है।

स्टेट के मुख्यमंत्री होने के नाते योगी आदित्यनाथ प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ आज लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर देशी-विदेशी मीडिया को इस मेगा इवेंट की जानकारी साझा करेंगे। इस इवेंट का थीम ‘नवीन भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’है।

सात हजार प्रवासियों के जुटने की संभावना

15 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनिया के अलग-अलग कोने से कुल सात हजार लोगों के जुटने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी की कोशिश है कि सम्मेलन के बहाने वो पूरी दुनिया को काशी की बदलती हुई तस्वीर दिखाएं। आध्यात्म के साथ वाराणसी के विकास को प्रवासी भारतीयों के सामने रखें।

ये भी पढ़ें— जानिए मायावती के साथ हर फोटो में दिखाई देने वाले इस शख्स के बारे में?

अपने पिछले दौरे मोदी ने भाषण के दौरान प्रवासी भारतीय सम्मेलन का जिक्र किया था। यही कारण है कि मोदी के सपने को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के साथ यूपी सरकार की टीम लग गई है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई आर0के0सिंह एवं भारत सरकार विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज महापात्रा ने बड़ालालपुर स्थित पं0दीनदयाल हस्तकला संकुल सभागार में स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

ये भी पढ़ें—पूर्वोत्तर में BJP को तगड़ा झटका, पूर्व CM गेगांग अपांग ने पार्टी से दिया इस्तीफा

इस दौरान अगले साल 21 से 23 जनवरी तक तीन दिवसीय होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारी पूरी हो गई है। इस दौरान प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिये आने वाले लगभग सात हजार अप्रवासी भारतीयों के आवासीय एवं यातायात सहित कनवेंशन हाल आदि के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर

सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रवासी भारतीयों के आवासीय व्यवस्था को लेकर बैठक में खासतौर से मंथन हुआ। प्रमुख सचिव ने कार्यक्रम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को बेहत्तर रखे जाने के साथ ही सुरक्षा के मुकम्मल इन्तेजाम सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष जोर दिया है। गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ सहित उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे।

ये भी पढ़ें— आइएएस सत्येंद्र सिंह पर कसा शिकंजा, आवास विभाग ने मांगी जांच रिपोर्ट

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story