×

तोगड़िया ने कहा-पाकिस्तान को उसी की भाषा में दो जवाब, नदियों के समझौते भी हों रद्द

विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार को तत्काल सिधु और झेलम सहित तीनों नदियों से पाकिस्तान जाने वाले जल पर रोक लगा देनी चाहिये। उन्होंने पाकिस्तान से हर तरह के संबंध समाप्त करने की मांग की है।

zafar
Published on: 24 Sept 2016 4:49 PM IST
तोगड़िया ने कहा-पाकिस्तान को उसी की भाषा में दो जवाब, नदियों के समझौते भी हों रद्द
X

vhp international president -praveen togadiya-demand action

मुरादाबाद: विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की है।

तोगड़िया ने पठानकोट और उरी में सेना के कैंपों पर हुए हमले को देश पर हमला बताया। तोगड़िया ने पाकिस्तान के लिए नदियों का जल रोके जाने की भी मांग की है।

पाकिस्तान पर हो कार्रवाई

-विहिप के अंतरराष्टीय अध्यक्ष ने मुरादाबाद में कहा कि सरकार को पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

-तोगड़िया ने कहा कि कोई भी हमला स्थानीय लोगों की मदद के बिना संभव नही, इसलिए सरकार को ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए।

-विहिप अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों को ढूंढ कर उन्हें फांसी दे देनी चाहिए।

-तोगड़िया ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों को कचरे के ढेर पर सजा देनी चाहिए, ताकि वो जहन्नुम पहुंच जाएं।

जल समझौते रद्द हों

-विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार को तत्काल सिधु और झेलम सहित तीनों नदियों से पाकिस्तान जाने वाले जल पर रोक लगा देनी चाहिये।

-उन्होंने पाकिस्तान से हर तरह के संबंध समाप्त करने की मांग की है।

-कैराना से हिंदुओं के पलायन पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कुछ ताकतें देश के अलग अलग राज्यों में मिनी पाकिस्तान बनाना चाहती हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

vhp international president -praveen togadiya-demand action

vhp international president -praveen togadiya-demand action



zafar

zafar

Next Story