TRENDING TAGS :
Prayagraj News: अनशन स्थल पर छात्रों ने मनाई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती
Prayagraj News Today: आज सुबह से अनशन स्थल पर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई जा रही थी। गांधी पाठ किया जा रहा था।
Prayagraj News Today: प्रयागराज सतत उपवास के 27वें दिन अनशन स्थल पर छात्रों ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मनाई छात्रों ने गांधी पाठ किया एवं गांधी के तीन बंदर बन समाज में अहिंसा लाने का सभी ने प्रण लिया। बता दें इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में हुई 400% फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 27 दिनों से यहां के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में विवेक सुल्तान भी और शिव शंकर सरोज हैं। आज सुबह से अनशन स्थल पर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई जा रही थी। गांधी पाठ किया जा रहा था। छात्रों ने गांधी पार्क में इस आंदोलन की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम का गायन करके किया।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने की वृद्धि के मुद्दे को लेकर छात्रों से की वार्ता
400% फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे आंदोलन के संदर्भ में जिला प्रशासन किस में कमिश्नर आईजी जिलाधिकारी व एसएसपी ने की वृद्धि के मुद्दे को लेकर छात्रों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना छात्रों की समस्या सुनने के पश्चात जिले के आला अधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठकर छात्रों की समस्या को उनके सामने रखने का आश्वासन दिया साथ ही 4 तारीख को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ छात्रों की वार्ता कराने की बात कही।
बापू ने सिखाया अन्याय से लड़ना: NSUI के प्रदेश अध्यक्ष
एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष एवम छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बापू ने अन्याय से लड़ना सिखाया है। बापू ने सिखाया अन्यायी से नहीं डरना! हम लोग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्याय के खिलाफ पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए अस्पताल में पहुंच गए। हमें गांधी में विश्वास है और हमें पूर्ण विश्वास है किस आंदोलन में गांधी का बताया रास्ता ही हमें सफलता की ओर ले जाएगा।
अनशन स्थल पर ये रहे उपस्थित
अनशन स्थल पर शैलेश पासवान, मनीष कुमार, भानु, हरेंद्र यादव, जितेंद्र धनराज, राहुल पटेल, सुधीर यादव, विजयकांत, चंद्रशेखर अधिकारी, अमित द्विवेदी, सत्यम कुशवाहा, शिवबली, यशवंत, अजय पांडे, आयुष प्रियदर्शी, अनुराग, गोलू पासवान, आनंद सांसद, मसूद अंसारी, मो. सैफ, राहुल सरोज, मनजीत पटेल, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं, अनशन पर बैठे अजय यादव सम्राट, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सिद्धार्थ कुमार गोलू को पुलिस प्रशासन ने 11वें दिन आमरण अनशन पर से जबरिया उठाकर बेली अस्पताल में भर्ती करा दिया था,लगातार उनका उपचार व जांच चल रही हैं,उनकी स्थिति अभी पहले से बेहतर है।