×

Prayagraj News: अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क, माफिया के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ी चोट

Prayagraj News: हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद व अफरोज अहमद के नाम से ये प्रापर्टी खरीदी थी।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 23 Nov 2022 5:33 PM IST
Atiq Ahmed property attached
X

अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क (photo: social media )

Prayagraj News: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर है। आपरेशन माफिया के तहत अतीक अहमद के खिलाफ आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। आईएस गैंग 227 के सरगना अतीक अहमद की 123 करोड़ की कीमत के दो भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) में कुर्क किया गया है। डुगडुगी बजाकर मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई है। कुर्क की गई जमीन पर बबूल के पेड़ लगे हैं।

आपको बता दें कि 21 नवंबर सोमवार को डीएम ने इसे कुर्क करने की अनुमति दी थी। हवेलिया झूंसी में अतीक अहमद ने अपने पिता हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद व अफरोज अहमद के नाम से ये प्रापर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 123 करोड रुपए है।

पहली संपत्ति 1.8260 हेक्टेयर हाजी फिरोज और उनके भाई उस्मान व अफरोज के नाम है, जिसकी कीमत 76 करोड़ 16 लाख रुपये है। वहीं दूसरी प्रॉपर्टी 1.1300 हेक्टेयर उस्मान के नाम है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 47 करोड़ 12 लाख 40 हजार है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद गैंग पर अब तक 7 अरब 61 करोड़ की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में भी 2 अरब 80 करोड़ की कार्रवाई हुई है, अब तक अतीक गैंग पर कुल 10 अरब 41 करोड़ 57 लाख की कार्रवाई हुई है।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

आज कुर्की के दौरान भारी पुलिस फोर्स बुलाया गया था पीडीए के अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। कुर्क की गई प्रापर्टी पर बोर्ड लगा दिया गया है कि यह संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इसका खरीदना या बेचा जाना प्रतिबंधित है। योगी सरकार माफिया अतीक अहमद का आर्थिक साम्राज्य पूरी तरह ध्वस्त कर चुकी है। अतीक को लगभग 15 सौ करोड़ की आर्थिक चोट लग चुकी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story