TRENDING TAGS :
Prayagraj News: सज गयी किताबों की दुनिया, प्रयागराज पुस्तक मेले का शुभारंभ
Prayagraj News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि सिविल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा रहे, दोनों ने फीता काटकर पुस्तक मेले की शुरुआत की।
Prayagraj News: एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज में प्रयागराज पुस्तक मेला द्वितीय का आज शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि सिविल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा रहे, दोनों ने फीता काटकर पुस्तक मेले की शुरुआत की। पुस्तक प्रेमियों का जनसैलाब सुबह से ही उमड़ पड़ा था, पाठक अपनी लाइब्रेरी के लिए ढेरों अच्छी और अपनी मनपसंद पुस्तकें खरीदते हुए दिखे। मेले के आयोजक मनीष गर्ग और मनोज चंदेल ने बताया कि इस बार साहित्य की पुस्तकों के साथ साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें भी उपलब्ध है, नौजवानों के लिये भी बेहतरीन पुस्तकों का संकलन देखने को मिला।
आयोजक ने पुस्तक प्रेमियों से, स्कूली बच्चों से, शिक्षकों से, लेखकों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आये और अपनी मन पसंद पुस्तकें ले जायें।
पुस्तक मेले में प्रवेश निःशुल्क है और मेला पुस्तक प्रेमियों के लिए पच्चीस दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा। मेला प्रांगण के भीतर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है। इस बार मेले में देश के नामी गिरामी प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता अपनी पुस्तकें प्रयागराज की जनता के लिए बेहतरीन पुस्तकें लेकर आये है।
इस बार उपरोक्त प्रकाशकों की पुस्तकें मेले में आई हुई है, राजकमल- लोकभारती, राजपाल, प्रकाशन संस्थान, सस्ता साहित्य मण्डल, हिन्द युग्म, दिव्यांश प्रकाशन, नयी किताब प्रकाशन, साहित्य भंडार, गर्ग ब्रदर्स (बुकवाला), सम्यक प्रकाशन, सरकारी प्रकाशकों में प्रकाशन विभाग (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ) नेशनल बुक ट्रस्ट, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लक्ष्मी पब्लिकेशन, कबीर ज्ञान प्रकाशन गिरिडीह, याशिका , पदम बुक, आर्यन बुक्सेलर्स, सुभाष बुक स्टोर , जनचेतना , फूड बॉक्स फाउंडेशन व बहुत से अन्य प्रकाशन व शिक्षक सम्बन्धी सामान उपलब्ध है।