×

Prayagraj News: सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

Prayagraj News: 22 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें डेढ़ साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले में 14 अन्य आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 23 Feb 2023 6:16 PM IST
Prayagraj News
X

File Photo of Samajwadi Party MLA Vijma Yadav (Pic: Social Media)

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से सपा विधायक विजमा यादव को बड़ा झटका लगा है। 22 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें डेढ़ साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले में 14 अन्य आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है। हालांकि, सजा के ऐलान के बाद भी विजमा की विधायक बनी रहेंगी।

साल 2000 में दर्ज हुआ था मुकदमा

सपा विधायक विजमा यादव को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा सनाई है। इससे पहले सपा विधायक को दोपहर में करीब 1 बजे धारा 147, 341, 504, 353, 332 और 7 सीएलए एक्ट के तहत दोषी करार दिया और सजा सनाने के लिए दोपहर दो बजे का समय तय किया था। जिसके बाद आज उन्हें MP/MLA कोर्ट ने डेढ़ साल की सजा का ऐलान किया हैं।

आपको बता दें कि साल 2000 में प्रयागराज के सराय इनायत थाने में सपा विधायक विजमा यादव पर हिंसा, आगजनी, पथराव और सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने आज 22 साल बाद अपना फैसला सुनाया।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story