×

प्रेमी ने शक में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्रेमी ने शक के चलते अपनी प्रेमिका का दोस्तों संग मिलकर हत्या कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में युवती से गैंग रेप होने का भी शक जताया जा रहा है।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Syed Raza
Published on: 28 Jan 2022 9:09 PM IST
प्रेमी ने शक में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज। संगम शहर प्रयागराज में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को शक के आधार पर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आज शाम प्रेस वार्ता करके हत्यारी प्रेमी समेत 3 लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस तफ्तीश में हत्यारे प्रेमी ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका पर हमेशा शक करता था और आए दिन दोनों में लड़ाई झगड़े भी होते रहते थे। नौबत यहा तक आ गई की दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हो गई। घटना के दिन आरोपी प्रेमी ने बीते 24 जनवरी को किताब देने के बहाने आईईआरटी के पास सुनसान जगह पर बुलाया और वहीं तीखी नोकझोंक होने के बाद उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को गैंगरेप की भी आशंका है जिसके चलते सभी मृतक छात्रा समेत सभी आरोपियों के कपड़ों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अमन सिंह राजपूत और बीए की छात्रा में 10 महीने पहले ऑनलाइन क्लास के माध्यम से दोस्ती हुई थी। दोस्ती धीरे धीरे मुलाकातों में बदली और बातचीत शुरू हुई। अमन सिंह राजपूत तब उसे कभी फोन लगाता तो उसका नंबर बिजी जाता। इसी बात से वह छात्रा पर शक करता था। शक और उसकी शिकायत को लेकर छात्रा बहुत तनाव में थी।

छात्रा ने अक्सर अमन से पूछा तुम मुझपर क्यों शक करते हो। इसी कड़ी में 24 जनवरी को भी लगातार बहस का दौर जारी था कि उसी दौरान छात्रा ने कहा कि अमन अगर तुम ऐसे ही शक करोगे तो मैं पुलिस से तुम्हारी शिकायत कर दूंगी। प्रेमिका के इस बात से अमन सिंह को इतना तेज तेज गुस्सा आया कि उसने उसके मुंह पर एक जोरदार घूंसा मार दिया। उसके नाक से खून बहने लगा। छात्रा इससे पहले कि कुछ और कर पाती अमन ने उसका मुंह दबा दिया और जमीन पर पटक दिया।मुंह दबाने से छात्रा अर्ध बेहोशी की हालत में पहुंच गई। इसके बाद अमन ने उसके साथ रेप किया। रेप के दौरान भी वह छात्रा का मुंह दबाए रहा, ताकि वह शोर न मचा सके। जब उसने छात्रा का मुंह छोड़ा तो उसके शरीर में हरकत नहीं हो रही थी। अमन सिंह को लगा की छात्रा मर चुकी है।

अमन ने प्रेमिका को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंकना चाहा। तभी वहां कुछ लोगों के आने की आहट हुई। रोशनी भी हुई तो वह प्रेमिका को उसी हाल में छोड़कर भाग गया। दोबारा जब अमन सिंह राजपूत अपने दोस्त दीपक यादव, निखिल कनौजिया के साथ वहां पहुंचते हैं तो छात्रा का शव कुंए की जगह पर नहीं मिलता। उसकी डेड बॉडी कुंए के अंदर मिलती है। उसका बैग बस बाहर गिरा रहता है। बाद में अमन उसका बैग भी कुंए में फेंक देता है और तीनों वहां से भाग जाते हैं। उस समय रात को करीब 9 बज रहे थे। तीनों अपने अपने घर चले जाते हैं। बाद में दीपक यादव और अमन सिंह राजपूत के बीच फोन पर लंबी बात होती है। घटना के दूसरे दिन अमन अपने मोबाइल से हत्या को आत्महत्या को कैसे बदलने के तरीके को सर्च करता है। हालांकि अब पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story