×

Prayagraj News: प्रयागराज रहा यूपी का सबसे गर्म जिला, अप्रैल के शुरुआती दिनों में पारा 43 डिग्री के पार

UP Latest News: यूपी का प्रयागराज जिला कल प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही तापमान 46 डिग्री सेंटीग्रेड के पार जा चुका है। अनुमान है कि अभी गर्मी और बढ़ेगी।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 April 2022 2:38 PM IST
Prayagraj
X

प्रयागराज में गर्मी बढ़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Prayagraj News : प्रयागराज में इन दिनों गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। पूरे उत्तर प्रदेश में प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा है। 4 अप्रैल को प्रयागराज में पारा 43.2 डिग्री तक पहुंच गया जो पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक गरम वाला जिला रहा। हालात यह है कि सुबह के 8 बजते ही लगता है कि आसमान से आग बरस रही है। लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए अपने चेहरे ढक कर चल रहे हैं। गर्मी के कारण लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, लोग ठंडे पेय पदार्थो का प्रयोग भी गर्मी से बचने के लिए कर रहे हैं ताकि गर्मी से बचा जा सके, लोग जरुरी काम से ही सड़कों पर निकल रहे है। अभी जब अप्रैल में लोगों का ये हाल है, जब जून की गर्मी आये गई तब लोगों को ये गरमी कितना परशान करेगी।

प्रयागराज में गर्मी अपने पूरे शबाब पर पहुँच रही हैं। प्रयागराज में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी के कारण लोगों का सड़को पर निकलना भी मुश्किल हो रहा है, धूप से बचने के लिए लोग छाव का सहारा ढूंढते हैं और कुछ लोग तो जब शाम होती है तभी वो निकल रहे हैं रहे है। गर्मी से लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का स्तेमाल कर रहे हैं ताकि गर्मी से उनको कुछ राहत मिल सके, डाक्टरों की सलाह है की जब जरुरत हो तभी घर से निकले और समय समय पर पानी पीते रहे अगर सावधानी न बरती गई तो गर्मी आप की मुसीबत बढ़ा सकती है।

पारा 50 डिग्री पहुंचने तक की संभावनाएं

परेशानी की बात यह है की औसत से 5 डिग्री अधिक तापमान इन दिनों अधिक चल रहा है। मतलब की पिछले साल अप्रैल के शुरुआती दिनों में जो तापमान इन दिनों था उससे 4 से 5 डिग्री अधिक तापमान चल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर 15 मिनट में प्यास लग जा रही है जिसकी वजह से वह पेय पदार्थ अधिक पी रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था लेकिन अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही मई जैसी गर्मी होना एक खतरनाक संदेश है। अगर जल्द से जल्द बारिश नहीं हुई तो बहुत ही जल्द पारा 50 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाएगा।

जूस व्यापारियों का बिक्री बढ़ा

उधर जूस व्यापारी रिंकू का कहना है कि पिछले साल के मुताबिक इस साल बिक्री में इजाफा हुआ है। रिंकू का कहना है कि वह पिछले 8 सालों से जूस की दुकान लगाते आ रहे हैं लेकिन इस बार उनकी बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ जूस कॉर्नर पर देखी जा रही है पहले अप्रैल के महीने में 1 दिन में एक बोरी मुसम्मी का जूस लोग पीते थे लेकिन अब दो से तीन बोरी मुसम्मी का जूस की खपत हो रही है। इसी तरह हर पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story