×

आखिर कौन हैं माफिया अतीक के हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण? क्या थी वजह जो अपनी जान पर खेल चला दी 22 राउंड गोलियां

Atiq Killed: अब यहां सवाल उठने लगा है कि आखिर ये कौन हैं? लवलेश, शनि और अरुण और इनका क्या अपराधिक इतिहास है और इन्होंने क्यों अतीक और अशरफ को मारा।

Ashish Pandey
Published on: 16 April 2023 6:54 AM IST (Updated on: 16 April 2023 7:20 AM IST)
आखिर कौन हैं माफिया अतीक के हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण? क्या थी वजह जो अपनी जान पर खेल चला दी 22 राउंड गोलियां
X
आखिर कौन हैं माफिया अतीक के हत्यारें लवलेश, सनी और अरुण?: file photo

Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। मीडिया के सामने तीन लोगों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया। अब यहां सवाल उठने लगा है कि आखिर ये कौन हैं तीनों जिन्होंने माफिया और उसके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों का नाम लवलेश तिवारी, शनि और अरुण मौर्य है। अब पुलिस इन तीनों का इतिहास खंगाल रही है।

आखिर ये कौन हैं? और इनका क्या अपराधिक इतिहास है और इन्होंने क्यों अतीक और अशरफ को मारा। इसके पीछे इनका क्या मकसद था। पुलिस की कई टीमें इनसे पूछताछ कर रही हैं। हमलावरों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनाती कर दी गई है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी। इसी दौरान तीन हमलावरों ने पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर कई राउंड फायरिंग की। अंधाधुंध गोलीबारी से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। गोली लगते ही अतीक और अशरफ मौके पर ढेर हो गए।

जब दे रहे थे मीडिया के सवालों का जवाब-

हमला उस समय हुआ जब अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। अभी गुड्डू मुस्लिम को लेकर अशरफ केवल इतना ही कह पाया था कि ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम‘ तभी एक हमलावर ने अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी। इसी दौरान अशरफ को भी गोली मार दी।

हमलावरों ने गोलीबारी के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, शनि और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों बाइक सवार बदमाश मीडिया कर्मी बनकर आए थे। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तीन पिस्टल व छह खोखे बरामद किया है।

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी में थे। शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से एटीएस ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी।

रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी मीडियाकर्मी बनकर तीन बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियां लगने से अतीक व अशरफ लहूलुहान होकर गिर पड़े। एक सिपाही भी घायल हो गया।



Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story