×

Maha kumbh 2025: महाकुंभ में शराब और नॉन वेज से दूर रहने के लिए पुलिसवालों को दी जा रही ट्रेनिंग, जानें पूरा मॉड्यूल

Maha kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुम्भ अगले साल लगने वाला है जिसके लिए ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Sonali kesarwani
Published on: 25 Nov 2024 12:51 PM IST (Updated on: 25 Nov 2024 10:13 PM IST)
Maha kumbh 2025
X

Maha kumbh 2025

Maha kumbh 2025: प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ लगने वाला है। जिसके लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी की तैनाती की जाती है। इसीलिए अभी से उन पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है कि वो नॉनवेज और शराब से कैसे खुद को दूर रखें। बता दें कि 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरुआत होने जा रही है। जोकि 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा के दिन से हो रही है। इस महाकुम्भ के लिए पुलिस कर्मियों को खान पान से लेकर उन्हें श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार पर नजर रखते हुए इन्हें परेड ग्राउंड में नियमित ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी अतुल सिंह के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए 21 दिवसीय ट्रेनिंग मॉड्यूल विकसित किया गया है। इस मॉड्यूल में अंतर्गत 700 -700 पुलिसकर्मियों का बैच बनाकर ट्रेंड किया जा रहा है।

1,500 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग हुई पूरी

प्रयागराज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी अतुल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कुल 1500 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। जिसके लिए कुल 40 हजार पुलिसकर्मियों के ट्रेनिंग का लक्ष्य रखा गया है। इस मामले पर SSP कुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि सारे पुलिसकर्मी इस महाकुंभ में आस्था के सेवक के तौर पर काम करें जिसके लिए उन्हें अभी से प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा बनाये रखने के अलावा पुलिस का ध्यान तीर्थयात्रियों के लिए स्वागत योग्य माहौल बनाने का भी होगा। व्यवस्था को लेकर बताया कि पुलिस के मेस में पूरी तरह से शाकाहारी खाना बनाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को इस बात का निर्देश दिया जा रहा है कि वो भक्तों की आस्था का सम्मान करें। साथ ही साथ शराब से दूरी बनाकर रखें।

व्यवहार पर भी दी जा रही ट्रेनिंग

महाकुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिसकर्मियों को उनके व्यवहार को लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस कर्मियों को शिष्टाचार और सद व्यवहार के मॉड्यूल से ट्रेनिंग दी जा रही है। अलीगढ़ से प्रयाग आये हेड कांस्टेबल शिवबरन का कहना है कि हमारे लिए इस महाकुम्भ में ड्यूटी करना श्रद्धालुओं की कल्पना जैसा होगा और उसे लेकर हम सब उत्साहित है। क्योंकि इससे हम पुण्य भी अर्जित करेंगे।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story