TRENDING TAGS :
प्रयागराज मेला प्राधिकरण का मुख्यालय इलाहाबाद बना, अध्यादेश जारी
लखनऊ: यूपी सरकार ने कुंभ और महाकुंभ के आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण की स्थापना की है। इसका मुख्यालय इलाहाबाद होगा। शासन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अध्यादेश के अनुसार आयुक्त इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष और आईजी इलाहाबाद परिक्षेत्र प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। डीएम- उपाध्यक्ष, मेला अधिकारी- सदस्य सचिव और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इसके सदस्य होंगे।
इसी तरह एसएसपी इलाहाबाद, एसएसपी कुंभ मेला, नगर आयुक्त, संयुक्त निदेशक कोषागार, प्रबंधन निदेशक परिवहन निगम, सीएमओ, सिंचाई, पीडब्लूडी, जल निगम और पूर्वांचल विदयुत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता भी इसके सदस्य होंगे।
सीईओ- छावनी परिषद, प्रभारी अधिकारी- गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इकाई, इलाहाबाद और सेना के एक प्रतिनिधि भी इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा सरकार तीन प्रख्यात व्यक्तियों को भी सदस्य के रूप में नामित करेगी।