×

Train Running Late: कोहरे ने लगाया रफ़्तार पर ब्रेक, 18 ट्रेन कैंसिल, 100 से अधिक ट्रेन हो रहीं लेट

Train Running Late: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की बात करें तो तकरीबन 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि प्रयागराज आने वाली दो दर्जन से भी अधिक ट्रेनें 10 से 12 घंटे देरी से पहुंच रही है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 13 Jan 2023 11:11 AM IST (Updated on: 13 Jan 2023 11:21 AM IST)
Train Running Late: कोहरे ने लगाया रफ़्तार पर ब्रेक, 18 ट्रेन कैंसिल, 100 से अधिक ट्रेन हो रहीं लेट
X

Train Running Late: पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है जिसके चलते अब कोहरे की वजह से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की बात करें तो तकरीबन 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि प्रयागराज आने वाली दो दर्जन से भी अधिक ट्रेनें 10 से 12 घंटे देरी से पहुंच रही है।

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा का कहना है कि हर साल के मुताबिक इस साल कोहरा कुछ ज्यादा ही पड़ रहा है जिसकी वजह से रेल यात्रा काफी प्रभावित हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहद सावधानी के साथ ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। लोको पायलट के पास फॉग सेफ डिवाइस जैसी सुविधा है लेकिन अत्यधिक फॉग होने की वजह से कई दर्जन ट्रेनें इससे प्रभावित हो रही है। हालांकि जनवरी का महीना आते ही कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसका सबसे ज्यादा असर पडा है भारतीय रेल पर ।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी हालात दयनीय है । राजधानी जैसी ट्रैन भी कई घंटे लेट है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का कहना है कि उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । कई ट्रेनें ऐसी हैं जो 12 से 16 घंटे तक देरी से चल रही है । यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मालगाड़ी आ सकती है तो यात्रियों वाली गाड़ी आने में इतनी देरी क्यों ।

एन सी आर में चलने वाली कई गाड़ियों को रद्द करना शुरू

उत्तर मध्य रेलवे ने कोहरे के असर से निपटने के लिए पहले ही एन सी आर में चलने वाले कई गाड़ियों को रद्द करना शुरू कर दिया है । डीआरएम मोहित चंद्रा का कहना है कि जब स्थिति सामान्य होगी तब एक बार फिर सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर आएंगी। इस लिए अगर आप आने वाले समय में ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो इसका ख्याल जरूर रखे । डीआरएम मोहित चंद्रा ने बताया कि सर्दियों में डिरेलमेंट की काफी शिकायतें आती हैं । इसको देखते हुए हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही साथ नाइट पेट्रोलिंग भी विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि किसी तरह की भी असुविधा या दुर्घटना ना हो।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story