×

Prayagraj News : ट्रेन से पुलिस ने 33 नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू, ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला

Prayagraj News : प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से 50 बच्चे रेस्क्यू (rescue) किए गए हैं।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Shraddha
Published on: 26 Jun 2021 9:46 AM IST
ट्रेन से पुलिस ने 33 नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू
X

 सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट मोहम्मद हसन जैदी

Prayagraj News : प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) से 50 बच्चे रेस्क्यू (rescue) किए गए हैं। ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने इन बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया है। दरअसल नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीआरपी और आरपीएफ को यह सूचना दी थी कि नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर ले जाया जा रहा है।

इस मामले में कैलाश सत्यार्थी ने भी ट्वीट किया था। जिसके बाद दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) ट्रेन नंबर 02549 के पहुंचने पर जनरल कोच से 50 बच्चे उतारे गए हैं। इसमें कुछ बच्चे पश्चिम बंगाल और कुछ बच्चे बिहार के रहने वाले हैं। रेस्क्यू किए गए 50 बच्चों में 33 नाबालिक और 17 बच्चे बालिग हैं। इनमें कुछ बच्चों को कानपुर और आनंद विहार ले जाया जा रहा था। जबकि कुछ बच्चों को पंजाब के लुधियाना में सिलाई और मोमोज के काम के लिए ले जाया जा रहा था। इन बच्चों को 11 टीमों में अलग-अलग बांटकर ले जाया जा रहा था। हर टीम के साथ एक व्यक्ति उनको लीड कर रहा था। पकड़े जाने के बाद टीम लीडर्स ने इन बच्चों को मदरसे में पढ़ाने की बात कही है।

हांलांकि कोविड के चलते मदरसे बंद होने को लेकर पकड़े गए टीम लीडर्स ने कहा है कि वह बच्चों को घरों में ट्यूशन देने के लिए ले जा रहे थे। वहीं सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट मोहम्मद हसन जैदी ने बच्चों और टीम लीडर्स का बयान दर्ज किया है। उन्होंने पकड़े गए सभी बच्चों और टीम लीडर्स का एंटीजेन रैपिड टेस्ट भी कराया गया है।

हालांकि राहत की बात ये रही कि सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। रेस्क्यू किए गए बच्चों के साथ उनके परिजन मौजूद नहीं थे। इसलिये बच्चों से परिजनों का फोन नंबर लेकर उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट ने बच्चों को फिलहाल चाइल्ड वेलफेयर होम में भेजने के तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि परिजनों के आने पर बच्चों की दी जाएगी सुपुर्दगी। वहीं जिन नाबालिग बच्चों को काम करने के लिए आनंद विहार और लुधियाना ले जाया जा रहा था उनके मामले में पुलिस को किशोर न्याय देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस टीम को टीम लोडर्स के बैकग्राउंड की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।



Shraddha

Shraddha

Next Story