TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अतीक के बेटों की बारी: योगी सरकार से अब बच पाना मुश्किल, बाहुबली के छोटे लाल पर ऐक्शन

Prayagraj: अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर लगे मारपीट और रंगदारी के आरोपों के चलते बीते समय में यूपी पुलिस द्वारा अली पर रखे गए ₹25 हज़ार के इनाम की रकम को दोगुना कर दिया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 13 April 2022 10:29 AM IST
atiq ahmed
X

अतीक अहमद (फोटो-सोशल मीडिया)

Bahubali Atiq Ahmed Son: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं। अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर लगे मारपीट और रंगदारी के आरोपों के चलते बीते समय में यूपी पुलिस द्वारा अली पर रखे गए ₹25 हज़ार के इनाम की रकम को दोगुना करते हुए ₹50 हज़ार कर दिया गया है। आईजी ने करेली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इनाम की रकम को दोगुना किया है। अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर भी ₹2 लाख का इनाम घोषित है।

बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली पर हत्या के प्रयास सहित रंगदारी, वसूली के कई आरोप दर्ज हैं। हालिया मामले में अली पर एक व्यापारी से ₹5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगे थे, जिसके बाद से वह वांछित है।

रंगदारी मांगने का यह मामला पिछले साल दिसंबर महीने का है। अतीक अहमद के जेल में बंद होने के बाद से ऐसी खबरें यकीनन उनकी मुश्किलें बढ़ाएंगी। हालांकि, इसके विपरीत उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों, आरोपियों और बाहुबली की छवि वाले लोगों के खिलाफ शुरू से ही शख्त नज़र आ रही है।

करेली थाने में दर्ज है मामला-

आपको बता दें कि अतीक के छोटे बेटे अली के खिलाफ मारपीट और रंगदारी के मामलों के तहत बीते 21 दिसम्‍बर को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से पुलिस को लगातार अली की तलाश है और इसी के चलते उसपर बीते समय में ₹25 हज़ार का इनाम रखा गया था और अब दोबारा करेली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर अली पर रखे इनाम की रकम को दोगुना कर ₹50 हज़ार कर दिया गया है।

अतीक अहमद के दोनों बेटे इस वक़्त उत्तर पुलिस की रडार में हैं और दोनों दो तलाशने के लिए पुलिस द्वारा इनामी रकम घोषित है। एक ओर जहां अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर ₹50 हजार का इनाम घोषित है तो वहीं बड़े बेटे उमर पर ₹2 लाख का इनाम घोषित है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story