TRENDING TAGS :
Prayagraj News: महाकुंभ समापन पर सीएम योगी ने प्रयागराजवासियों का किया अभिननंदन, बोले- हर विभाग का मिला भरपूर सहयोग
Prayagraj News: सीएम योगी ने कहा महाकुंभ 2025 पर कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है।
सीएम योगी अपने दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट और अन्य मंत्रियों के साथ प्रयागराज संगम में
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित 45 दिनों के महाकुंभ का आयोजन का आज समापन है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के दोनों सीएम ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्री प्रयागराज संगम पर हैं। महाकुंभ के समापन के बाद आज अरैल घाट पर गंगा पूजा की जाएगी। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी प्रयागराज पहुंचे हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाशिवरात्रि के स्नान के बाद मैं महाकुंभ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। व्यवस्था से जुड़े हमारे सफाई कर्मी, अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सों और सभी का आभार प्रकट करता हूं। आप सभी के सहयोग और कृपा से बहुत ही सफल तरीके से महाकुंभ का आयोजन हुआ। इतनी बड़ी संख्या विश्व में कभी भी एक स्थान पर एकत्रित नहीं हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ के इस सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देने के लिए मैं आज यहां आया हूं। हमारे संस्कृति के इस बहुत बड़े महापर्व में सभी ने अपना-अपना योगदान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इतना बड़ा और शानदार आयोजन हुआ है, उसके लिए मैं सबको धन्यवाद देने आया हूं। इस आयोजन से जो कुछ भी सीखने को मिला है उससे हम लगातार अपनी कार्यशैली को सुधारने में लगे हुए हैं। मैं सभी को बहुत बधाई देना चाहता हूं।
स्वच्छता अभियान में जुटे सीएम योगी
प्रयागराज पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाट्सएप चैनल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है।आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ सहभाग किया। महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!
इसके बाद सीएम योगी के चैनल पर लिखा गया, तीर्थराज प्रयाग में आज पुण्य प्रदायिनी माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भगवती भागीरथी से प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालुओं को पावन महाकुम्भ का पुण्य प्राप्त हो, चराचर जगत में सभी का कल्याण हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर पूजा की।
सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया।
सीएम योगी ने क्या कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे के आखिरी पड़ाव में ने संबोधन हुआ। जिसमें सीएम योगी ने कहा महाकुंभ 2025 पर कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले 2 महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना।