×

Prayagraj: एक दिन में सामने आए कोरोना के हैरान करने वाले आकड़ें, जारी हुआ अलर्ट

Prayagraj News Today: प्रयागराज में बीते दिन प्राप्त कोरोना संक्रमण के कुल 6 नए मामलों के चलते जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22 हो गई है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 8 May 2022 9:28 AM IST
Tamil Nadu: कोरोना पर हुए शोध में चौंकाने वाला खुलासा, चेन्नई के लोगों की औसत आयु में 4 साल की घटोत्तरी
X

कोरोना वायरस (फोटो- न्यूजट्रैक)

Corona in Prayagraj: उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा हूं, ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण के विस्तार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच एक ओर जहां प्रयागराज में बीते दिन कुल 6 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है वहीं उत्तर प्रदेश में बीते दिन आए 27 नए संक्रमण के मरीजों के चलते कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,000 के आंकड़े को पार कर गई है।

प्रयागराज में बीते दिन प्राप्त कोरोना संक्रमण के कुल 6 नए मामलों के चलते जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22 हो गई है। वहीं आपको बता दें कि इस दौरान कुल 10 संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।

जनपद और प्रदेश में प्रतिदिन दर्ज संक्रमण के चिंताजनक मामलों के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों पर विशेष जोर दिया गया है।

इसी के साथ जिलाधिकारी ने बीते दिनों ही कोविड नियमों के पालन को लेकर सभी विभागों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अलावा किराना, शॉपिंग मॉल और अन्य दुकानों को बगैर मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को सामान ना देने की बात कही गई है।

इन जगहों पर बिना मास्क लगाए अब आमजन के प्रवेश भी वर्जित रहेगा।

साथ ही इन जारी नियमों और दिशा-निर्देशों को मानने वाले लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य प्रशासन ने भी कोविड से बचाव हेतु मास्क लगाने, सामाजिक दूरी आदि के नियमों का पालन करने को लेकर निर्देश दिए हैं। इसी के साथ अब भारत में भी कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन के नए आंकड़ों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story