×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj News: संगम में डुबकी लगाने से डर रहे श्रद्धालु, लाशों की तस्वीर को बताया कारण

वक़्त कोरोना के खौफ के चलते प्रयागराज के संगम क्षेत्र पर सन्नाटा देखा जा रहा । संगम में डुबकी लगाने से डर रहे श्रद्धालु

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 15 Jun 2021 9:16 PM IST
Prayagraj News: संगम में डुबकी लगाने से डर रहे श्रद्धालु, लाशों की तस्वीर को बताया कारण
X

Prayagraj News: कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के जीवन और जीवनशैली को बुरी तरीके से प्रभावित किया है। दूसरी लहर के चलते इस बार मौत के आकड़ो में पिछले साल के मुताबिक कई गुना इज़ाफ़ा हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में अनलॉक 2 चल रहा है, मतलब कोरोना कर्फ्यू को हटे 2 हफ़्तों से ज़्यादा वक़्त हो गया हालांकि वीकेंड लॉक डाउन और नाईट कर्फ्यू जारी है। उसके बावजूद भी दिन के वक़्त कोरोना के खौफ के चलते प्रयागराज के संगम क्षेत्र पर सन्नाटा देखा जा रहा । अनलॉक होने पर भी संगम के किनारे श्रद्धालुओं की और लोगों की संख्या नदारद रही ।

श्रद्धालुओं की कमी की वजह से नाव भी खड़ी ही नज़र आ रही है। ऐसे में संगम के किनारे बैठे तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगो के मुताबिक दूसरी लहर में जिस तरीके से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है और नदियों में लाशों के तैरने की तस्वीर सामने आई है थी उससे अभी भी लोग उबर नहीं पाए हैं । तीर्थ पुरोहितों ने ये भी बताया कि करोना काल ने लोगों को बहुत मुश्किल में डाल दिया है।

करोना काल का असर भगवान की श्रद्धा और भक्त दोनों पर

अनलॉक की प्रक्रिया चल जरूर रही है लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हम लोगों की दिनचर्या कैसी हो। अब तीर्थ पुरोहितों को ये भी डर सताने लगा है कि कोरोना काल अगर लम्बा चला तो स्तिथि और दयनीय होगी। श्रद्धालुओं के ना आने से संगम के किनारे जो पूजा सामग्री की दुकानें हैं वहां पर भी सन्नाटा देखा गया ऐसे में करोना काल का असर भगवान की श्रद्धा और भक्त दोनों पर दिखाई दे रहा है।

प्रयागराज के संगम क्षेत्र पर सन्नाटा देखा जा रहा: फोटो-सोशल मीडिया


प्रतापगढ़ से आए श्रद्धालु अभिषेक द्विवेदी का कहना है कि

स्थानीय लोग भी संगम की इस तस्वीर से काफी चिंतित हैं उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब अनलॉक होने के बाद संगम क्षेत्र गुलज़ार ना हो अबतक के इतिहास में कभी भी संगम क्षेत्र की ऐसी तस्वीर देखने को नहीं मिली थी। हालांकि लोग मई महीने में देखी गई नदी में तैरती लाशो की तस्वीर को भी मुख्य कारण बता रहे है। प्रतापगढ़ से आए श्रद्धालु अभिषेक द्विवेदी का कहना है कि वह पूजा पाठ के लिए संगम क्षेत्र आए हुए हैं लेकिन इतना सन्नाटा देखकर के वह भी चिंतित हैं



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story