×

Prayagraj News: फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, डॉक्टर्स ने मुफ्त में गरीबों को दी दवाइयां

Prayagraj News: इस फ्री हेल्थ कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट, आई डॉक्टर, स्किन , जनरल फिजिशियन, हड्डियों के डॉक्टर समेत कई अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 5 Jun 2022 1:43 PM IST
free health camp
X

फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन 

Prayagraj News: लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रयागराज (Prayagraj) के करेली क्षेत्र में एक फ्री हेल्थ कैंप (Free Health Camp) का आयोजन कराया गया । इस आयोजन का खास मकसद उन लोगो को मेडिकल सेवाएं देनी थी जो लोग गरीब और मज़लूम हैं और पैसे की कमी होने के चलते वह अच्छे डॉक्टर से इलाज नहीं करा पाते हैं । इस फ्री हेल्थ कैंप में प्रयागराज के जीवन ज्योति हॉस्पिटल के जाने-माने डॉक्टर की टीम ने हिस्सा लिया।

दिन भर चले इस फ्री हेल्थ कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट, आई डॉक्टर, स्किन , जनरल फिजिशियन, हड्डियों के डॉक्टर समेत कई अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे। दिन भर चले इस फ्री हेल्थ कैंप में डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का मुफ्त में इलाज भी कराया गया। साथ ही साथ मुफ्त में दवाएं भी दी गई । इलाज कराने आये इन मरीजों का कहना है कि वह आयोजकों का दिल से शुक्रिया कर रहे हैं क्योंकि इतनी महंगाई में अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना असंभव है । आज वही डॉक्टर फ्री में इलाज करें हैं और दवा भी दे रहे हैं। इस नेक काम के लिए मरीज़ दुआएं दे रहे हैं।

दूसरी तरफ आयोजक शाहिद कमाल खान का कहना है कि उनको अक्सर गरीब तबके के लोग मिल जाते थे जो पैसों की तंगी हालत से गुजर रहे हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं है तो उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना एक कोशिश की जाए जिससे गरीबों का भला हो सके इसी के चलते आयोजक शाहिद कमाल खान ने मिन्हाज़ ग्रुप के साथ मिलकर के इस बड़े हेल्थ कैंप का आयोजन कराया।

फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन

सैकड़ों लोगों ने अपना इलाज करवाया

बीते 3 महीनों से उत्तर भारत समेत पूरे देश में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है, इसी के चलते कई लोग गर्मी के शिकार भी हुए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या गरीब तबके के लोगों होती है क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसा नही होता है, जिससे उनको इलाज करवाने में दिक्कतें होती हैं। ऐसे में समाजसेवी शाहिद कमाल खान और मिनहाज संस्था के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन कराया गया। जिसमें महिलाएं ,बुजुर्ग, बच्चे, युवा समेत सैकड़ों लोगों ने अपना इलाज करवाया । आयोजको का कहना है कि समय-समय पर ऐसे ही फ्री हेल्थ कैंप शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में करवाया जाएगा। जहां पर गरीब तबके के लोग अधिक रहते हैं और उनको इलाज की सख्त जरूरत होती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story