×

Prayagraj: अनाथ बच्चों के बीच मनाया गया सांसद रीता जोशी का जन्मदिन, बोली- समाज की सेवा ही मेरा लक्ष्य

Prayagraj: प्रयागराज में सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी का जन्मदिन अनाथ बच्चों के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह खुल्दाबाद में केक काटकर मनाया गया,

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 22 July 2022 9:38 PM IST
Prayagraj News In Hindi
X

Prayagraj: अनाथ बच्चों के बीच मनाया गया सांसद रीता जोशी का जन्मदिन

Prayagraj: प्रयागराज में सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी (MP Prof. Rita Bahuguna Joshi) का जन्मदिन अनाथ बच्चों के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (Government Children's Observation Home) खुल्दाबाद में केक काटकर में मनाया गया, जिसमें सभी बच्चों को फल, मिठाइयां, चॉकलेट आदि खिलाकर जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला (BJP leader Abhishek Shukla) ने कहा कि प्रो जोशी जी ने हमेशा गरीबों,मजबूरों और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करती हैं उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए हमलोग प्रतिवर्ष इन अनाथ बच्चों के बीच आकर उनकी खुशी का कारण बनने की कोशिश करते हैं और संकल्प लेते हैं कि उनकी दीर्घ आयु की कामना की और कहा कि हमेशा प्रो जोशी जी से प्रेरणा लेकर हरवर्ष ऐसे बेसहारा लोगों की मदद करते हैं।इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने उनकी दीर्घ आयु की कामना की और संकल्प लिया कि बेसहारा लोगों की हमेशा मदद करते रहेंगे।


समाज की सेवा ही मेरा लक्ष्य है: सांसद

इससे पूर्व आज सांसद आवास पर हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंच प्रो रीता जोशी को बधाईयां एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाइयां दीं। सांसद रीता जोशी जी ने कहा कि समाज की सेवा ही मेरा लक्ष्य है और सभी कार्यकर्ता हर वर्ग के जरूरत मंद की मदद करें उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के इस स्नेह से अभिभूत हूं और सभी लोग मिलकर निचले पायदान पर बैठे हर व्यक्ति की मदद करें और हमेशा सेवा और सहयोग के लिए तत्पर रहें जिससे एक स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके।

बधाई देनें के लिए ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंच कर जन्मदिवस की बधाइयां दीं एवं उनकी दीर्घ आयु की कामना की। वहीं, बधाइयां देने पहुंचे लोगों में मुख्य रूप से विधायक पीयूषरंजन निषाद, विभवनाथ भारती,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, डा भगवत पाण्डेय,पदुम जायसवाल,विजय पुर्सवानी,राजेश त्रिपाठी,कमलेश दूबे, सुधीर साहू बबूआ ,रतन दीक्षित,प्रमोद मोदी,हरीश त्रिपाठी,उदय प्रताप सिंह,शिवेंद्र मिश्रा,ऋषि निषाद,देवेंद्र मिश्र,गंगाप्रसाद मिश्रा, उत्पल निषाद, विनोद प्रजापति, नन्हें पाण्डे, शैलेंद्र द्विवेदी, किरन जायसवाल, आशाराम शुक्ला, दिनेश तिवारी, रमेश चोटी, संत प्रसाद पाण्डे, अरुण दूबे, पवन मिश्र, शिवा पांडे, राजेश शुक्ला, त्रिवेणी पाण्डेय, विजय द्विवेदी, विजय मिश्र, मानस शर्मा, अमित यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story