×

Prayagraj: नैनी का बदला नाम, अब अटल बिहारी वाजपेयी नगर जाना जायेगा

Naini Railway Station Renamed: प्रयागराज के नैनी (Naini Railway Station) को अब अटल बिहारी वाजपेई नगर (Atal Bihari Vajpayee Nagar) से जाना जाएगा।

Rahul Singh Rajpoot
Report Rahul Singh RajpootPublished By Shreya
Published on: 10 May 2022 9:15 PM IST
Prayagraj: नैनी का बदला नाम, अब अटल बिहारी वाजपेयी नगर जाना जायेगा
X

नैनी जंक्शन (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

Prayagraj News Today: उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का क्रम जारी है। योगी सरकार (Yogi Government) के पहले कार्यकाल में कई जिलों और स्थानों का नाम बदलने के बाद दूसरे कार्यकाल में पहली बार प्रयागराज (Prayagraj) में नाम बदल गया है। प्रयागराज के नैनी (Naini Railway Station) को अब अटल बिहारी वाजपेई नगर (Atal Bihari Vajpayee Nagar) से जाना जाएगा। मंगलवार को प्रयागराज नगर निगम बोर्ड की हुई बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया गया और सर्वसम्मति से पास हो गया है जिसके बाद अब नए नहीं को अटल बिहारी वाजपेई नगर से जाना जाएगा।

दरअसल, योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अंग्रेजों के जमाने में रखे गए नामों को बदलने का सिलसिला शुरू हुआ था जो उनके दूसरे कार्यकाल में भी जारी है आज प्रयागराज नगर निगम में जो प्रस्ताव पारित हुआ है उसके तहत बाजार रोड मोहल्ले और एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे इसमें नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई नगर एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवरब्रिज का नाम बदलकर श्याम प्रसाद मुखर्जी रखा गया है।

इनके भी नाम बदले

इससे पहले योगी सरकार ने मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखा था। फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या किया गया था और संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story