×

Prayagraj : अटाला हिंसा के तीसरे जुमे को शांतिपूर्वक अदा की नमाज, नमाजियों ने देश मे अमन शांति की मांगी दुआ

Prayagraj: प्रयागराज के अटला क्षेत्र में हिंसा के बाद आज दूसरा जुम्मा है। पिछले जुम्मे पर भी शांति व्यवस्था कायम थी और वैसे ही तस्वीर इस जुम्मे पर भी दिखाई दी।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 24 Jun 2022 4:03 PM IST
Prayagraj News
X

अटाला हिंसा के तीसरे जुमे को शांतिपूर्वक अदा की नमाज। 

Prayagraj : बीते 10 जून को प्रयागराज के अटला क्षेत्र (atla area) में जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा (Violence after Jummah prayer) हुई थी जिसके बाद आज दूसरा जुम्मा है। पिछले जुम्मे पर भी शांति व्यवस्था कायम थी और वैसे ही तस्वीर इस जुम्मे पर भी दिखाई दी।

अटाला की बड़ी मस्जिद में नमाज़ी पहुंचकर अदा की नमाज

अटाला की बड़ी मस्जिद में नमाज़ी पहुंचकर नमाज अदा किए, जिसके बाद सीधे अपने घर के लिए रवाना हो गए। मस्जिदों में वॉलिंटियर्स को भी लगाया गया था जो लोगों से अपील कर रहे थे कि नमाज के बाद नमाज़ी फौरन घर जाएं या फिर अपने कारोबार की तरफ जाए।

देश, प्रदेश और प्रयागराज में अमन शांति बनी रहने की मांगी दुआ: नमाजी

नमाज अदा करके मस्जिद से निकल रहे कुछ लोगों से बात कि तो उन्होंने बताया कि देश, प्रदेश और प्रयागराज में अमन शांति बनी रहे इसके लिए वह दुआ मांग रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने भी सभी नमाजियों से अपील की है कि लोग शांति व्यवस्था बनाए रहे। तस्वीर में दिख रहा यह नजारा अटाला क्षेत्र का है जहां 10 जून को हिंसा हुई थी, पत्थरबाजी हुई थी, कई लोग घायल हुए थे।

10 जून को हुई हिंसा में कई लोगों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि 10 जून को हुई हिंसा में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ऐसे में कई नामजद ऐसे भी आरोपी हैं जिनके खिलाफ एमपीडब्ल्यू जारी है और उनकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। अटाला क्षेत्र की बड़ी मस्जिद से सामने आई ये तस्वीर राहत देने का काम कर रही है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story