TRENDING TAGS :
Prayagraj News: शराब के नशे में धुत तीर्थ पुरोहित, बार बालाओं के साथ डांस करते वीडियो हुआ वायरल
Prayagraj News: सरकारी आरती के व्यवस्थापक तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे का ये वीडियो 6 मई का बताया जा रहा है।
Prayagraj News: प्रयागराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें शराब के नशे में धुत तीर्थ पुरोहित बार बालाओं के साथ कर रहे डांस । शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
सरकारी आरती के व्यवस्थापक तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे का ये वीडियो 6 मई का बताया जा रहा है। संगम महाआरती समिति जिला प्रशासन/ मेला प्राधिकरण के व्यवस्थापक हैं प्रदीप पांडे। जिला प्रशासन आरती समिति आरती का काम करने वाले युवक की थी शादी।
प्रदीप पांडे की इस हरकत से तीर्थ पुरोहित समाज में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं । वीडियो वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने इस मामले में कहा कि प्रदीप पांडे के इस हरकत से पुरोहित समाज की हो रही बेज्जती।
Next Story