TRENDING TAGS :
Prayagraj: प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, संगीता सिंह को मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार
Prayagraj: शिक्षक दिवस के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारो का आयोजित कार्यक्रम में संगीता सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार मिला।
Prayagraj: शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Honor Ceremony in Prayagraj) का आयोजन आज जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) की ओर से आयोजित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार- 2021 (State Teacher Award - 2021) से पुरस्कृत बहरिया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर (Upper Primary School Adampur) में तैनात शिक्षिका संगीता सिंह को सम्मानित किया गया। उन्हें नवाचारों और खेल खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार- 2021 से सम्मानित किया गया है। संगीता सिंह बहरिया की पीटीआई शिक्षिका भी हैं। इस मौके पर जिले के सभी 21 ब्लॉक से 5-5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।
इन शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षकों को डीएम संजय खत्री, सीडीओ सीपू गिरि, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र और बीजेपी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर शिक्षकों को सम्मानित किया है। शिक्षा में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए माध्यमिक शिक्षा के भी तीन शिक्षकों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों से ऑनलाइन फार्म भराए गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी से शार्टिंग कराई गई थी और पैनल बनाकर निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन कराया गया था। जिसके बाद हर विकासखंड से पांच शिक्षकों का चयन किया गया था। हर ब्लॉक से एक एआरपी और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कौड़िहार के वार्डन को भी सम्मानित किया गया है।
जिला समन्वयक और कौड़िहार के एबीएसए ओम प्रकाश मिश्रा को किया सम्मानित
इसके साथ ही एक जिला समन्वयक और कौड़िहार के एबीएसए ओम प्रकाश मिश्रा को भी सम्मानित किया गया है। बीएसए ने बताया कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा विभाग की छवि बेहतर करने में और शिक्षा के उन्नयन के लिए काम किया है उनको सम्मानित करते हुए विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
DM ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाएं
इस मौके पर डीएम प्रयागराज संजय खत्री (DM Prayagraj Sanjay Khatri) ने भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शिक्षकों को और बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया है। धन्यवाद ज्ञापन बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में मिड डे मील समन्वयक राजीव कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक विनोद कुमार मिश्रा, एआरपी शशिकांत मिश्रा, जनार्दन दुबे सहित अन्य लोग थे।