TRENDING TAGS :
Prayagraj News: MNNIT में 50 साल से अधिक पुराने छात्रों का दिखा महाकुंभ, अपने कॉलेज के दिनों को किया याद
Prayagraj News: 3 साल के बाद इसका आयोजन किया गया। MNNIT के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा ने दीप जलाकर डायमंड जुबली ग्लोबल एलुमनाई मीट का शुभारंभ किया।
53 साल के बाद संस्थान आए पुराने छात्र (फोटो: सोशल मीडिया )
Prayagraj News: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे पुराने छात्रों का महाकुंभ देखने को मिला। संस्थान में डायमंड जुबली ग्लोबल एलुमनाई मीट का शुभारंभ हुआ । हालांकि 2019 के बाद पुरा छात्र सम्मेलन नहीं हो सका था जिसके बाद इस वर्ष 3 साल के बाद इसका आयोजन किया गया। MNNIT के निदेशक प्रोफेसर आर एस वर्मा ने दीप जलाकर डायमंड जुबली ग्लोबल एलुमनाई मीट का शुभारंभ किया।
इस सम्मेलन मे कुछ ऐसे भी छात्र थे जो 53 साल के बाद अपनी संस्थान आए और अपने कई साथियों से लगभग 53 साल के बाद ही मुलाकात की। इस सम्मेलन के चीफ गेस्ट डॉ बंसल ने कहा कि 1969 में उन्होंने MNNIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया कि वह नौकरी मागने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनेंगे। इसी तरह अन्य पुराने छात्रों ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया 50 साल से अधिक पुराने छात्रों ने बताया कि वह मात्र 25 पैसा देकर साइकिल किराए पर लेते थे और पूरा शहर भ्रमण करते थे।
MNNIT मे 50 साल से अधिक पुराने छात्रों का दिखा महाकुंभ (photo; social media
पुराने छात्रों का संस्थान के प्रति सम्मान और लगाओ
सफलता के शीर्ष पर पहुंचे पुराने छात्रों का संस्थान के प्रति सम्मान और लगाओ बढ़ता हुआ दिखाई दिया। उनका कहना था कि जिस संस्थान ने उन्हें सफलता दिलाई है उसका आज भी नाम हो। 1995 बैच के पुराने छात्रों ने संस्थान को गोल्फ कार्ट ( मोटर से चलने वाला छोटा वाहन) को तोहफे के रूप में दिया । वही 1970 -71-72 का बैच को दोस्ती के 50 वर्ष के नाम से सम्मानित किया गया । 70 से अधिक उम्र के पुराने छात्रों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और एक दूसरे से गले लग कर खुशियां बांटी। इस दौरान कॉलेज के मौजूदा छात्रों ने स्टार्टअप इंडिया के तहत एग्जीबिशन भी लगाया।
3 दिनों तक चलने वाले इस ग्लोबल डायमंड जुबली ग्लोबल एलुमनाई मीट को लेकर पूरे संस्थान में खुशी का माहौल है । पुराने छात्रों के साथ आज के मौजूदा छात्र उस दौरान की पढ़ाई और तकनीक की जानकारी ले रहे हैं ।
गौरतलब है कि एमएनएनआईटी संस्थान देश के उच्च संस्थानों में से एक है। जिसकी वजह से यहां से पढ़ाई किया हुआ छात्र समाज में अपनी एक नई पहचान बनाता है ।पूराने छात्र में आए अधिकतर लोग किसी ऊंचे संस्थान के जीएम हैं या तो उन्होंने खुद ही अपनी कंपनी को लॉन्च किया है। कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा सा साइन बोर्ड भी लगाया गया है जहां पर सभी पुरा छात्र हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम की कई प्रोफेसर समेत मीडिया प्रभारी विकास श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।