×

Prayagraj: अमर शहीद लाला जगत नारायण की 41वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Prayagraj News: अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 41वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रयागराज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने ब्लड डोनेट किया

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 9 Sept 2022 5:09 PM IST
Prayagraj News In Hindi
X

 रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करता हुआ डोनर

Prayagraj News Today: पूरे देश में आज अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 41 वी पुण्यतिथि है और आज पुण्यतिथि के मौके पर प्रयागराज में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। प्रिमरोज शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने ब्लड डोनेट किया और अमर शहीद लाला जगत नारायण को श्रद्धांजलि भी दी । खास बात यह थी कि हर उम्र के लोग इस ब्लड कैंप का हिस्सा हुए। ये कैम्प मोतीलाल नेहरू डिवीजनल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मे आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रयागराज के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया। रक्तदान करने आए लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे।

रक्तदान से बड़ा महादान कुछ नहीं हो सकता: ब्लड डोनर

ब्लड डोनेट करने आए लोगों का कहना है कि रक्तदान से बड़ा महादान कुछ नहीं हो सकता इसलिए हर व्यक्ति को एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है। आज के इस मौके पर अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को याद करते हुए सभी लोगो ने प्रण लिया की वह आगे कई अन्य लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे और इस शुभ कार्य को आगे बढ़ाएंगे।


ब्लड डोनेशन कैम्प को लेकर काफी लोगों को जागरूक किया: निदेशक

प्रिमरोज शिक्षा संस्थान (Primrose Institute of Education) के निदेशक मोहम्मद फरहान (Director Mohammad Farhan) का कहना है कि आज के इस ब्लड डोनेशन कैम्प को लेकर काफी लोगों को जागरूक किया।फरहान अहमद ने कहा कि आज के इस अवसर पर कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया है। उन्होंने डोनेट करने आए लोगों ने भी मुहिम की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि आज की इस मुहिम से वह काफी जागरूक हुए हैं और हर 6 महीने के बाद वह दोबारा ब्लड डोनेट करेंगे क्योंकि इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। आज के ब्लड कैंप में कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने जिंदगी में पहली बार ब्लड डोनेट किया है कुछ लोग ऐसे भी थे जो 15 से अधिक बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं।


रक्तदान करने वाले डोनर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मोहम्मद फरहान का कहना है कि लोग पहले से रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं देश के कई हिस्सों में आज रक्तदान शिविर को लगाया गया है और युवाओं को जागरूक भी किया जा रहा है जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनको एनर्जी ड्रिंक के साथ-साथ रिफ्रेशमेंट भी दिया गया । पाकिस्तान जिन जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनको प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित भी किया गया।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story