×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj: पुलिस और अपराधियों के बीच भयानक मुठभेड़, सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा

Prayagraj Encounter Today: प्रयागराज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 अपराधी घायल।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 May 2022 8:34 AM IST
police and miscreants encounter
X

प्रयागराज में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़

Prayagraj News Today: प्रयागराज में आज पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से हो रही फायरिंग में तीन कुख्यात अपराधियों को गोली लग गई है। तीनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका अभी इलाज चल रहा है। इसके अलावा 4 अन्य अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों ने थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। बता दें कि थरवई में हुए एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा फाफामऊ के गोहरी में नवंबर 2021 में हुए सामूहिक हत्याकांड में भी यह लोग शामिल थे।

पुलिस का दावा है कि मुठभेड में गिरफ्तार बदमाशों ने ही लूट के इरादे से दोनों सामूहिक हत्याकांड की घटनाओं को दिया था अंजाम।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ईनाम राशि देने की घोषणा

एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार सहित पुलिस टीम को उनकी मेहनत, लगन, निष्ठा और व्यावसायिक दक्षता को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 1,00,000 रुपए का ईनाम और प्रशस्ति पत्र की घोषणा की गई है।

वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन, अवनीश अवस्थी जी द्वारा प्रयागराज पुलिस की सफलता पर और चुनौतीपूर्ण और सनसनीख़ेज़ घटनाओं के सटीक खुलासे पर ₹ 100,000 के ईनाम की घोषणा तत्काल प्रभाव से की गई है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story