×

Prayagraj Magh Mela 2023: सबसे बड़े धार्मिक मेले का हुआ आगाज, संगम तट पर लाखों श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

Prayagraj Magh Mela 2023: तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र माघ मेले का आगाज हो चुका है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 6 Jan 2023 11:16 AM IST
X

Magh Mela Video

Prayagraj Magh Mela 2023: तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र माघ मेले का आगाज हो चुका है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ब्रह्मुहूर्त से ही स्नान घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ है, जो लगातार जारी है। मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी 14 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिल रहा है, हर कोई पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। पौष पूर्णिमा पर संगम स्नान का विशेष महत्व है। इस बार पौष पूर्णिमा पर्व पर इंद्र योग, ब्रह्म योग के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का मिलन हो रहा है, जिसके चलते त्रिवेणी संगम तट पर स्नान के साथ साथ दान का महत्व बेहद फलदायी हो गया है। स्नान के समय संकल्प लेने वालों की मनोकामनाएं पूरी होंगी। सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी है और ऐसे में ठंड पर आस्था भारी नजर आ रही है

स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से घाटों पर डीप बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही जल पुलिस के अलावा प्रशिक्षित गोताखोरों को स्नान घाट पर तैनात किया गया है। जिससे कोई श्रद्धालु स्नान के समय गहरे पानी में ना जा सके। वही पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मेला क्षेत्र में छह हजार के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरएएफ के जवानों के साथ ही एटीएस के कमांडो शामिल हैं। एलआईयू और आईबी की टीमें भी मेला क्षेत्र भ्रमण कर रहीं हैं। मेला क्षेत्र की निगरानी में तीसरी आंख यानी सीसीटीवी और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। माघ मेले के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ ही आज से ही त्रिवेणी संगम तट पर तंबुओं में रहकर एक महीने तक चलने वाले कल्पवास का भी आगाज हो रहा है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story