TRENDING TAGS :
प्रयागराज: नेहरू काम्प्लेक्स के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
यहां घंटाघर में नेहरू काम्प्लेक्स के तीसरी मंजिल पर शनिवार को अचानक से आग लग गई। जिस जगह पर आग लगी है वहां कई गोदाम है। आग लगने से पूरा गोदाम जल कर राख हो गया।
प्रयागराज: यहां घंटाघर में नेहरू काम्प्लेक्स के तीसरी मंजिल पर शनिवार को अचानक से आग लग गई। जिस जगह पर आग लगी है वहां कई गोदाम है। आग लगने से पूरा गोदाम जल कर राख हो गया। रैपिडक्शन ,सेना और फायर ब्रिगेड के कई दमकल आग बुझाने के लिए 1 4 दमकल कि गाड़ियां मौके पर पहुंची।
उन्हें काफी देर तक मशक्कत ककरनी पड़ी, उसके बाद जा कर आग पर काबू पाया जा सका। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में लाखों के नुकसान कि आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें...प्रयागराज: कुंभमेला में दो टेंटों में आग, आग काबू में, कोई घायल या हताहत नहीं
Next Story