×

Prayagraj News: मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर Mobile समेत अन्य सामानों की चोरी

Prayagraj News: फाफामऊ बाजार में चोरों ने एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर कई लाख रुपए की चपत लगा दी।

Network
Published By Network / Chitra Singh
Published on: 18 Jun 2021 1:43 PM IST
theft in prayagraj news
X

मोबाइल शॉप में चोरी

प्रयागराज: जनपद के फाफामऊ बाजार (Phaphamau bazaar) में चोरों ने एक मोबाइल शॉप (Mobile Shop) का ताला तोड़कर कई लाख रुपए की चपत लगा दी। जब दुकानदार सुबह अपने दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसके दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर से मोबाइल और कई सामान गायब है। दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

दरअसल, गुरूवार की बीती रात को फाफामऊ बाजार में स्थित एक मोबाइल शॉप की दुकान में चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर लगभग 100 मोबाइल फोन और जरूरी सामानों की चोरी की है। चोरों का यह कारनामा दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते चोरों का वीडियो साफ नजर रहा है।

बता दें कि दुकान ने फाफामऊ थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि दोनों चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरी करते दोनों चोरों का वीडियो दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वहीं पीड़ित के तहरीर के बाद फाफामऊ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story