×

PM के दौरे से एक दिन पहले प्रयागराज आएंगे सभी देशों के राजदूत

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2018 3:50 PM IST
PM के दौरे से एक दिन पहले प्रयागराज आएंगे सभी देशों के राजदूत
X

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को प्रयागराज आकर कुंभ की तैयारियों को लेकर पूर्ण हुई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में एक दिन पहले 15 दिसंबर को सभी देशों के राजदूत प्रयागराज आएंगे। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी।

ये भी पढ़ें— लाइव टीवी डिबेट में दिखी नेताओं की गुंडई, SP-BJP प्रवक्ता आपस में भिड़े

यूनेस्को ने कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है जिससे दुनियाभर के देशों की रुचि विश्व के इस सबसे बड़े मेले को लेकर बढ़ी है। प्रयागराज आने वाले राजदूतों को यहां मेले की तैयारियों, सुरक्षा और अन्य पहलुओं से रूबरू कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें— रिटायर्ड IG के डॉक्टर बेटी ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कल IAS से होनी थी शादी

​केशव मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री जिले में एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़ और भदोही से भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और श्रद्धालु इस सभा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें— शिवपाल यादव बोले- बीजेपी को हटाना ही है जनाक्रोश रैली का मकसद, देखें तस्वीरें

मौर्य ने बताया कि 11 दिसंबर को परेड ग्राउंड स्थित गंगा पंडाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक विस्तृत बैठक की जाएगी। इस बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाएंगे।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story