×

Mahakumbh Bomb Threat: 1000 हिंदू मारे जायेंगे... सोशल मीडिया पर महाकुंभ में विस्फोट कराने की आई धमकी, एफआई दर्ज

Mahakumbh Bomb Threat: सोशल मीडिया पर महाकुम्भ में विस्फोट कराने को लेकर एक धमकी आई है।

Dinesh Singh
Published on: 2 Jan 2025 10:14 AM IST
Mahakumbh Bomb Threat: 1000 हिंदू मारे जायेंगे... सोशल मीडिया पर महाकुंभ में विस्फोट कराने की आई धमकी, एफआई दर्ज
X

Mahakumbh Bomb Threat: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए बम विस्फोट की धमकी जारी की गई है। 'X' पर पोस्ट की गई धमकी में कहा गया है कि धार्मिक समागम के दौरान विस्फोट से कम से कम 1,000 लोग मारे जाएंगे। पोस्ट के बाद मेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

महाकुम्भ में बम विस्फोट की सोशल मीडिया पर धमकी

कुम्भ साइबर पुलिस की मानें तो आई पी nasar_kattar_miya के संचालक नसर पठान के इंस्टाग्राम आईडी में जिसका कोई फालोवर नहीं है एक धमकी आई है । आईडी भी हाल ही में बनाई गई है। इस आईडी में पहले कोई अन्य पोस्ट भी नहीं है। 31 दिसंबर को 3 बजकर 14 मिनट पर धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया गया था। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

एसएसपी कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने इसमें बताया कि बीएनएस की धारा 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, "मेला पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीमें मंगलवार को अपलोड की गई उस पोस्ट की उत्पत्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, जिसमें नसर पठान नाम के एक व्यक्ति ने महाकुंभ के दौरान कम से कम 1,000 श्रद्धालुओं को मारने के लिए विस्फोट करने की धमकी दी थी।" मेला पुलिस विभिन्न इनपुट की जांच कर रही है, जिसमें पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्ति का विवरण भी शामिल है। एसएसपी ने दावा किया, "हमें कुछ सुराग मिले हैं और मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।"

धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

महाकुंभ को बाधित करने की धमकी देने वाली यह एक पखवाड़े में दूसरी सोशल मीडिया पोस्ट थी। पहली पोस्ट एक वॉयस वीडियो थी, जिसमें महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नान के दिनों में गड़बड़ी पैदा करने की धमकी दी गई थी। वीडियो में आवाज सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की बताई जा रही है। यह वीडियो हाल ही में यूपी के पीलीभीत में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन सदस्यों की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अपलोड किया गया था।

महाकुंभ में आतंकी वारदात की धमकी देने वाले इंस्टाग्राम यूजर पर बुधवार को मेला क्षेत्र स्थित कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई। दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस उसके आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी है। कुम्भ पुलिस ने बुधवार को दिनभर प्रवेश द्वार से लेकर समूचे मेला क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी 112 की ओर से भी संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में यूपी 112 मुख्यालय से पुलिस आयुक्त प्रयागराज व एसएसपी कुंभ को पत्र भेजकर संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ उस एक्स अकाउंट की भी जानकारी साझा की गई । उधर, आरोपी इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट से महाकुंभ को लेकर धमकी देने से संबंधित पोस्ट भी डिलीट कर दिया है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story