Prayagraj News: प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना, 28 वर्षीय युवक को जिंदा जलाया

Prayagraj News : करछना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर 45 वर्षीय देवी शंकर को उन्हीं के साथियों ने जिंदा आग के हवाले कर दिया।

Syed Raza
Published on: 13 April 2025 1:20 PM IST
Prayagraj News: प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना, 28 वर्षीय युवक को जिंदा जलाया
X

Prayagraj News: प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर 45 वर्षीय देवी शंकर को उन्हीं के साथियों ने जिंदा आग के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी छुट्टन सिंह अभी भी फरार है जबकि एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं ।गिरफ्तारी के दौरान गांव वालों ने पुलिस का जब का विरोध किया जाके बाद पुलिस के द्वारा भी हल्का बल प्रयोग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर गई।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के इसोटा गांव का है जहां पर 45 वर्षीय देवी शंकर को देर रात गेहूं के कटाई नाम पर छुट्टन सिंह एवं उसके तीन साथियों द्वारा फोन करके बुलाया गया। मृतक देवी शंकर को पहले जमकर शराब पिलाई गई उसके बाद उसे पर पेट्रोल और पुआल डालकर आग लगा दी गई,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

इस विषय पर घर वालों को सुबह फोन द्वारा जानकारी प्राप्त हुई परिजनों का कहना है कि छुट्टन सिंह और देवी शंकर के बीच पिछले 1 वर्ष से किसी बात पर मनमुटाव था और बीती रात लगभग 10:00 बजे छुट्टन सिंह और उनके साथियों द्वारा मृतक देवी शंकर को फोन करके गेहूं की कटाई के लिए बुलाया गया लगभग 12:00 बजे के बाद छुट्टन सिंह द्वारा इस घटना को अपने साथियों द्वारा अंजाम दिया गया है। मुख्य आरोपी छुट्टन सिंह इस वक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन उसके एक साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस का जमकर विरोध किया इस विरोध के दौरान पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

वहीं, दूसरी ओर मृतक देवी शंकर के परिवार वालों की मांग है कि जब तक छुट्टन सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक देवी शंकर की लाश को किसी भी हालत में पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे। पुलिस की आलाधिकारी मौके पर मौजूद है एवं परिवार वालों को समझा बूझकर पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने की कवायत जारी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story