×

Prayagraj News: आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी सड़क दुर्घटना में जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Prayagraj News: श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अरूण गिरी को जख्मी हालत में प्रयागराज ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Dinesh Singh
Published on: 27 Dec 2024 10:05 PM IST
Prayagraj News ( Pic- Social- Media)
X

Prayagraj News ( Pic- Social- Media)

Prayagraj News: एक सड़क दुर्घटना में श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महराज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अरूण गिरी को जख्मी हालत में प्रयागराज ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।

नवाबगंज में कार और ट्रक की टक्कर में हुए घायल

प्रयागराज में आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अरूण गिरी को प्रयागराज शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया है। कई डॉक्टरों की टीम देखभाल में जुटी है। आवाहन अखाड़े के संत गोपाल पुरी बताते हैं कि प्रयागराज शहर से करीब 25 किलोमीटर पहले छीती गांव में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उनके साथ कार में साथ चल रहे दो और लोग भी जख्मी हैं।

आचार्य जी खतरे से बाहर,इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक हादसे में आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सीने और सर में चोट आई है। हादसे में आचार्य महामंडलेश्वर के ड्राइवर और सहयोगी स्टाफ भी घायल हुए हैं। सभी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य जी खतरे से बाहर हैं । विभिन्न अखाड़ों ने संत महात्मा उन्हें देखने उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story