TRENDING TAGS :
Adani Group: अडाणी समूह ने लांच की महाकुम्भ को समर्पित वेबसाइट
Adani Group: अदाणी समूह ने लांच किया महाकुंभ को समर्पित वेबसाइट महाकुंभ की विविधता को दर्शाता यह वेबसाइट अदाणी समूह के तत्वाधान में महाकुंभ में चल रहे सेवा कार्यों पर भी प्रकाश डालता है।
Adani Group: अदाणी समूह ने लांच किया महाकुंभ को समर्पित वेबसाइट महाकुंभ की विविधता को दर्शाता यह वेबसाइट अदाणी समूह के तत्वाधान में महाकुंभ में चल रहे सेवा कार्यों पर भी प्रकाश डालती है। अदाणी समूह ने तीर्थ राज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ की विविधता एवं विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाले एक वेबसाइट https://mahakumbhmela2025.org को लांच किया है। महाकुंभ को समर्पित यह वेबसाइट एक तरफ़ जहाँ महाकुंभ की विविधता को दर्शाती है वहीं यह वेबसाइट अदाणी समूह के तत्वाधान में महाकुंभ में चल रहे सेवा कार्यों पर भी प्रकाश डालती है। ज्ञातव्य है कि अग्रणी औद्योगिक समूह अदाणी समूह भी तीर्थ राज प्रयाग में चल रहे महाकुंभ में अपनी अग्रणी भूमिका में सेवा भाव से दिन रात जुटा है।
अदाणी समूह के तत्वाधान में महाकुंभ के सेक्टर 19 में स्थापित इस्कान द्वारा स्थापित केंद्र के माध्यम से 40 जगहों पर जहाँ लाखों लोग प्रतिदिन महाप्रसाद प्राप्त कर रहे वहीं सैकड़ों गोल्फ कार्ट श्रद्धालुओं को बिना किसी शुल्क के त्रिवेणी पहुँचना सुगम बना रहे। सामाजिक सरोकारों के तहत अपनी प्रतिबद्धता के तहत अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की प्रेरणा एवं निर्देश के क्रम में सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है उद्देश्य के तहत अदाणी समूह के लगभग 2500 कर्मचारी स्वेक्षा से पूर्ण मनोयोग एवं लगन के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में लगातार दिन रात पूर्ण मनोयोग से जुटे हैं। महाकुंभ में 1 करोड़ धार्मिक पुस्तकें मुफ्त बाँटने के लक्ष्य के क्रम में गीता प्रेस के माध्यम से 15 वैन और 7 स्थानों पर स्टाल के माध्यम से वितरण शुरू हुआ है।