TRENDING TAGS :
CM Yogi in Prayagraj: सनातन धर्म की तुलना किसी झाड़-झंखाड़ से नहीं करनी चाहिए, प्रयागराज में बोले सीएम योगी
CM Yogi in Prayagraj: आज प्रयागराज महाकुम्भ में सीएम योगी ने एक महासभा को सम्बोधत किया।
CM Yogi in Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में आज सीएम योगी गए हुए थे। जहाँ उन्होंने एक महासभा को सम्बोधित किया। यह महासभा अखिल भारतवर्षीय अवभूत भेष बारह पंथ द्वारा आयोजित की गई थी। जहाँ सीएम योगी गए थे। इस महासभा में सीएम योगी ने सनातन धर्म के बारे में बात की। उन्होने अपने भाषण में कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है। जिसकी तुलना किसी झाड़-झंखाड़ से नहीं की जा सकती है। सीएम योगी ने आगे कहा की जब कभी सनातन धर्म पर संकट आएगा तो फिर भारत के अंदर कोई भी पंथ और संप्रदाय अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करेगा। वह संकट सिर्फ सनातन के ऊपर नहीं बल्कि सभी के ऊपर आएगा।
सनातन धर्म वट वृक्ष की तरह है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति तलवार के बल पर नहीं, बल्कि सद्भाव और उपदेश के माध्यम से दुनिया में पहुंची है। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म एक वट वृक्ष की तरह है, इसकी तुलना किसी साधारण झाड़ से नहीं की जा सकती।" योगी ने कहा कि हर धर्म और संप्रदाय को दो मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। सीएम योगी ने यह भी कहा कि अन्य संप्रदायों की अपनी उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म केवल एक है, और वह है सनातन धर्म, जिसे मानव धर्म कहा जाता है। मुख्यमंत्री ने कुंभ को एकता का संदेश देने का माध्यम बताते हुए कहा कि सकारात्मक माहौल के साथ चुनौतियां भी आती हैं, जिनका समाधान सामूहिक एकता से किया जा सकता है।
सीएम योगी ने कही पीएम मोदी की बात
आज महासभा के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी के विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि कुंभ का संदेश है कि एकता से ही देश अखंड रहेगा। यदि भारत सुरक्षित रहेगा, तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर सनातन धर्म पर संकट आता है, तो भारत में कोई भी संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेगा। इसलिए एकता और सद्भाव का संदेश अत्यंत आवश्यक है।