TRENDING TAGS :
Kumbh News: महाकुंभ में अखाड़ों के बाद महा मंडलेश्वरों के बसने का सिलसिला शुरू, महा मंडलेश्वर नगर की पड़ी बुनियाद
Kumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ा सेक्टर में चहल पहल बढ़ने लगी है। अखाड़ा सेक्टर के सामने ही महा मंडलेश्वर नगर बसाया जा रहा है। यहां विभिन्न अखाड़ों के महा मंडलेश्वर शिविरों में रहेंगे।
Kumbh News: महाकुंभ के अखाड़ा क्षेत्र में रौनक बढ़ने लगी है। तेरह अखाड़ों के बाद अब उनके महाकुंभ मंडलेश्वर भी अब अपने शिविर बसाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। अखाड़ों के शिविर के सामने महा मंडलेश्वर नगर बसाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बसने लगा महा मंडलेश्वर नगर, भूमि पूजन से शुरुआत
प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ा सेक्टर में चहल पहल बढ़ने लगी है। अखाड़ा सेक्टर के सामने ही महा मंडलेश्वर नगर बसाया जा रहा है। यहां विभिन्न अखाड़ों के महा मंडलेश्वर शिविरों में रहेंगे। इसकी शुरुआत अर्जी वाले हनुमान जी के शिविर के बसाने से हो गई है। मेला क्षेत्र में अखाड़ा सेक्टर में अर्जी वाले हनुमान 81 फीट उज्जैन कैंप का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री निरंजनी अखाड़े के महा मंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी और महा मंडलेश्वर आनंदमई मां सहित कई अखाड़े के साधु संतो ने हिस्सा लिया। महा मंडलेश्वर प्रेमानंद गिरी ने कहा कि महाकुंभ में अखाड़ों के साथ उनके महा मंडलेश्वर सभी प्रमुख आयोजन में भव्यता बढ़ाते हैं। इनके शिविरों में धर्म संस्कृति के साथ प्रवचन चलते रहते हैं। भूमि पूजन के बाद अब इनके शिविर बसने शुरू हो जाएंगे।
महाकुंभ में 350 महा मंडलेश्वर के लगने हैं शिविर
सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साथ उनके सम्प्रदाय और अखाड़े की धर्म ध्वजा को दुनिया भर में लहराने वाले उसके महा मंडलेश्वर ही होते हैं। 4000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में इस बार 350 से अधिक महा मंडलेश्वर आने है जो अपने शिविर यहां लगायेंगे। अखाड़े से अधिक वैभव कुंभ क्षेत्र में इन महा मंडलेश्वर के शिविर में दिखता है। इनके शिविर तैयार करने में लाखों का खर्च आता है । इनके हाइटेक शिविर में लाखों श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता होती है। अखाड़ों के इन प्रचारक संतों की अनोखी दुनिया होती है जिसे इनके शिविरों में देखा जा सकता है।
महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरीजी महाराज के सानिध्य में कुंभ मेले में महामृत्युंजय महायज्ञ के साथ अन्न क्षेत्र भण्डारा, श्रीमद भागवत कथा, श्री शिव महापुराण कथा एवं महारुद्राभिषेक होगा। साथ ही गरीबों को कंबल वितरण सहित अन्य सेवा कार्य होंगे।