×

Bar Association Election : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल तिवारी और विक्रांत बने सचिव

Allahabad Highcourt Bar Association Election News : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हुए चुनाव के बाद आज 08 अप्रैल 2024 को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 8 April 2024 9:35 PM IST
Allahabad Highcourt Bar Association Election
X

Allahabad Highcourt Bar Association Election (Photo - Social Media)

Allahabad Highcourt Bar Association Election News : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हुए चुनाव के बाद आज 08 अप्रैल 2024 को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में अनिल तिवारी ने राकेश पांडेय को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वहीं, महासचिव पद पर विक्रांत पाण्डेय विजयी हुए हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी की लहर फैल गई है, हालांकि अन्य पदों पर अभी मतगणना जारी है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए बुधवार (03 अप्रैल) को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 9300 में से 8246 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई थी। पहले दिन से ही अनिल तिवारी ने बढ़त ले ली थी, जो अंत तक कायम रही। वहीं सचिव पद पर पहले अखिलेश शर्मा आगे चल रहे थे, लेकिन उनकी बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक सकी और वह विक्रांत पांडेय से पिछड़ गए।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story