×

Bajaj Hindusthan Sugar: एनसीएलटी में बजाज ग्रुप को मिली विजय, एसबीआई ने अपना केस वापस लिया

Bajaj Hindusthan Sugar: बजाज शुगर की उत्तर प्रदेश में 14 शुगर मिलें हैं और उसकी गिनती देश के बड़े चीनी और एथनॉल उत्पादकों में होती है।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Oct 2023 11:31 AM GMT
Bajaj Hindusthan Sugar
X

Bajaj Hindusthan Sugar (Photo: Social Media)

Bajaj Hindusthan Sugar: नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) प्रयागराज बेंच ने बजाज ग्रुप (कुशाग्र बजाज) की प्रमुख कंपनी बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाया है। एसबीआई द्वारा केस वापस लेने के बाद बजाज शुगर के पक्ष में फैसला आया है। यह फैसला बजाज ग्रुप के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। इससे कंपनी वित्तीय संकट में फंसने से बच गई है और अब वह आगे अपने विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। बजाज शुगर की उत्तर प्रदेश में 14 शुगर मिलें हैं और उसकी गिनती देश के बड़े चीनी और एथनॉल उत्पादकों में होती है।

फैसले के बाद बजाज ग्रुप के प्रवक्ता ग्रुप प्रेसीडेंट एवं चीफ कम्युनिकेशन आफिसर नीरज झा ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक अत्यंत सुखद अनुभूति है और इस पल को आपके साथ साझा करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। इसके लिए हम आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। क्योंकि कंपनी के कठिनतम समय और विपरीत परिस्थितियों में आपने हमारा बखूबी साथ निभाया। जबकि उस समय हमारा सब कुछ दांव पर लगा था। लेकिन इस सबके बावजूद कंपनी की प्रतिष्ठा हमारे लिए सर्वोपरि रही। इस विशेष अवसर पर हम सभी ऋणदाताओं और हितधारकों को हम पर अटूट विश्वास रखने के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं।

हम अपने सच्चे मूल्यों को समझते हैं और परस्पर विश्वास, पारदर्शिता और निष्पक्षता की अपनी विरासत के प्रति सचेत हैं और प्रतिबद्ध भी। हम वास्तव में अपने हितधारकों, विशेषकर ऋणदाताओं के साथ अपने संबंधों को खास अहमियत देते हैं। उनके प्रति सम्मान और विश्वास की हमारी प्रतिबद्धता का लगभग 100 वर्षों का स्वर्णिम इतिहास है और इस ऐतिहासिक परंपरा को हम इसी तरह बनाए रखना चाहते हैं।

यह सुखद और सकारात्मक निर्णय हमें इस व्यवसाय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने की ऊर्जा और शक्ति प्रदान करेगा। हमें यह भी विश्वास है कि हमारे इस व्यवसाय का भविष्य और प्रतिफल सभी प्रकार से बेहतरीन होगा। हमें उम्मीद है कि यह फैसला हमारे सभी हितधारकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जिसमें हमारे ऋणदाता, सरकारें और उनकी एजेंसियां, हमारे कर्मचारी, हितधारक और निवेशक तथा सबसे महत्वपूर्ण हमसे जुड़े लाखों गन्ना किसान शामिल हैं, जिन्हें हम अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं और जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहे है।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During her career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story