TRENDING TAGS :
Mahakumbh News: बसंत पंचमी पर्व पर सनातन के ध्वज वाहक अखाड़े कर रहे है अमृत स्नान, अखाड़ों के अमृत स्नान को उमड़ा आस्था का जन सैलाब
Mahakumbh News: अखाड़ों ने पूरी भव्यता के साथ अमृत स्नान किया। मौनी अमावस्या के स्नान पर हादसे की वजह से अखाड़ों ने प्रतीकात्मक स्नान किया था लेकिन बसंत पंचमी पर्व के अमृत स्नान पर अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ स्नान किया।
Mahakumbh News: महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुंभ में संघन के पावन तट पर भक्ति, आस्था और सनातन की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है। महा कुम्भ के तीसरे अमृत स्नान पर्व पर अखाड़ों के लाखों साधु संत और नागा संन्यासी यहां बसंत पंचमी का पवित्र स्नान कर रहे हैं।
बसंत पंचमी पर अखाड़ों का भव्य और दिव्य अमृत स्नान
महा कुम्भ के तीसरे अमृत स्नान पर अखाड़ों के लाखों संतों ने पुण्य की डुबकी लगाई। परम्परा के अनुसार की सबसे पहले महा निर्वाणी अखाड़े के संन्यासियों और संतों ने स्नान किया । इसके बाद अन्य संन्यासी अखाड़ों ने महा कुम्भ में अमृत उत्सव पर स्नान किया है। अखाड़ों ने पूरी भव्यता के साथ अमृत स्नान किया। मौनी अमावस्या के स्नान पर हादसे की वजह से अखाड़ों ने प्रतीकात्मक स्नान किया था लेकिन बसंत पंचमी पर्व के अमृत स्नान पर अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ स्नान किया। अखाड़ों के भव्य दिव्य सिंहासन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। स्वर्ण सिंहासन, रजत सिंहासन, फूलों से सजाए गए भव्य सिंहासन और उन पर सवार आचार्य महामंडलेश्वर और मंडलेश्वर की झलक के लिए श्रद्धालु उल्लसित और उत्साहित दिखे।
अखाड़ों के साधु संतों के रज लेने के लिए लगी होड़
महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए आने वाले साधु संतों को देवत्व के तुल्य माना जाता है। जब ये देव तुल्य संत अमृत स्नान कर वहां से वापस लौटते है तो उनके निकल जाने के बाद उनके पैरों की रज को लेने के लिए उतावले लगे। श्रद्धालु इस रज को ले जाकर अपने घर में पूजा स्थल पर रखते हैं।
अखाड़ों पर की गई हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा
महाकुम्भ प्रशासन की तरफ से इस भव्य आयोजन और पवित्र मुहूर्त में आसमान से पुष्प वर्षा की गई। लगातार हेलिकाप्टर से गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की वैसा की गई। सम्पूर्ण कुंभ क्षेत्र इस भव्य वातावरण से सराबोर हो गया। इधर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में महा कुम्भ की तैयारियों के लिए बनाए गए वार रूम का पल पल अवलोकन करते रहे।