×

Gautam Adani News: अदाणी के ये लोग...विश्वभर में चर्चित ब्लॉगर नैस डेली ने महाकुंभ का दौरा कर अदाणी समूह के सेवा कार्यों का जायजा लिया

Adani News: नैस डेली ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में उनकी यात्रा की व्यवस्था करने के लिए उद्योगपति गौतम अदाणी को धन्यवाद दिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Feb 2025 8:04 PM IST
Adani News
X

Adani News (Photo Social Media)

Gautam Adani News: महाकुंभ नगर। लोकप्रिय व्लॉगर नुसीर यासीन उर्फ ​​नैस डेली ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का दौरा किया। पवित्र शहर की उनकी यात्रा की व्यवस्था अरबपति गौतम अदाणी के समूह द्वारा की गई थी।

उन्होंने कहा, "मैं इतिहास की सबसे बड़ी मानव सभा में गया था। यह उत्सव हर शताब्दी में केवल एक बार होता है और मैंने इसे अपनी आँखों से देखा! महाकुंभ मेले में आपका स्वागत है।"

यासिन ने अदाणी ग्रुप को टैग करते हुए कहा, "ऐसा करने के लिए @AdaniOnline को धन्यवाद।"

सामग्री निर्माता, जिनके YouTube पर लगभग 14 मिलियन अनुयायी हैं, ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भक्तों को अदाणी समूह और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) द्वारा दिए जा रहे मुफ्त भोजन पर प्रकाश डाला।

नैस डेली ने कहा, "अदाणी के ये लोग 5,000 कंपनी के स्वयंसेवकों को लेकर आए और इस्कॉन फाउंडेशन के साथ मिलकर उन्होंने 100,000 लोगों का भोजन पकाने और मुफ्त में देने के लिए विशाल रसोईघर बनाया है ।"

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story