TRENDING TAGS :
Prayagraj News: रोडवेज की पूरी बस बुक कराएं, दो सीट फ्री में पाएं, रेलवे प्रशासन की ये हैं तैयारी
Prayagraj News: महाकुम्भ में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए एनई रेलवे ने विशेष पहल की है।
Prayagraj News: प्रयागराज में 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में पूर्वांचल के लोगों के पहुंचने में सहूलियत को देखते हुए रेल प्रशासन से लेकर परिवहन निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परिवहन निगम ने व्यवस्था दी है कि गांव का कोई भी व्यक्ति समूह के लिए पूरी बस बुक करा सकता है। ऐसे में दो सीट का किराया नहीं लिया जाएगा। उधर, रेल प्रशासन रिंग रेल का शेड्यूल तैयार कर लिया है।
यात्रियों को सहूलियत देने के लिए एनई रेलवे ने विशेष पहल की है। यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए एनईआर ने प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रिंग रेल सेवा का शेड्यूल तैयार किया है। पहले फेज में दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चार मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन में 12 कोच लगाए जाएंगे। रेल प्रशासन के अनुसार सभी मेमू ट्रेनें प्रयागराज से चलेंगी और रामबाग, झूंसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, बनारस, लोहता,भदोही, जंघई, मरियाहू, जौनपुर, शाहगंज, जाफराबाद, अकबरपुर, गुशाईगंज, अयोध्या, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, मऊ आइमा, फाफामऊ, प्रयाग होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी। ये ट्रेनें 28 से 30 जनवरी तक नहीं चलेंगी।
मेमू ट्रेन की यह है समय सारिणी
शेड्यूल के मुताबिक, 04111 और 04113 मेमू ट्रेन प्रयागराज से सुबह 6.00 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों से होकर शाम 5.30 बजे फिर प्रयागराज पहुंचेगी। इसी प्रकार 04112 और 04114 मेमू ट्रेन शाम 6.30 बजे चलेंगी और सुबह 7.45 बजे पहुंचेंगी।
गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के लिए चलेंगी 2490 बसें
गोरखपुर परिक्षेत्र से होकर प्रयागराज के बीच रोडवेज की भगवा रंग की 2490 बसें चलाई जाएंगी। जिसमें गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 और अन्य डिपो की 2100 बसें शामिल हैं। इन बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। रोडवेज की स्पेशल बसें स्टेशनों से ही नहीं बल्कि गोरखपुर परिक्षेत्र के गांवों से भी सीधे प्रयागराज पहुंचेगी। गांव का कोई भी व्यक्ति रोडवेज की बस बुक कर सकता है। रोडवेज गांव तक बस भेजकर श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाएगा। साथ ही दो सीटों पर फ्री यात्रा भी कराएगा। गांव का कोई भी व्यक्ति रोडवेज की बस बुक कर सकता है। रोडवेज गांव तक बस भेजकर श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाएगा। साथ ही दो सीटों पर फ्री यात्रा भी कराएगा। इस व्यवस्था के लिए परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।