×

सीएम योगी ने की यूपी पुलिस की तारीफ, बोले- दुनिया भर में हो रहा नाम

महांकुंभ में अलर्ट रहने की दी हिदायत। सावधानी हटी तो विरोधी साजिश कर देंगे।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Dec 2024 5:23 PM IST (Updated on: 7 Dec 2024 6:38 PM IST)
UP Assembly By election Results 2024
X

UP Assembly By election Results 2024 CM Yogi (न्यूजट्रैक)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सात दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान यूपी पुलिस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुये यूपी पुलिस की जमकर तारीफ की और कहा कि राज्य पुलिस के काम की तारीफ अब पूरी दुनिया में हो रही है।

मुख्यमंत्री आगे बोले, महांकुंभ में हमें अलर्ट रहना है। सावधानी हटी तो विरोधी साजिश कर देंगे। किसी भी तरह की कोई अफवाह न फैले इसका खास ध्यान रखना है । साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जाये।

प्रयागराज दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत आज प्रयागराज में पुलिस कार्मिकों को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम 'कुम्भ-2019' को पूरी भव्यता एवं दिव्यता के साथ आयोजित कर नए मानक गढ़े थे। हम सभी को मिलकर स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ के साथ ही डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को साकार करना है। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के आयोजन के प्रति मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!

पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का लिया जायजा

13 दिसंबर को प्रयागराज में होने वाले प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के पहले तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने भाजपा नेताओं से क्रार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हए कहा कि पीएम मोदी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ जुटनी चाहिये। साथ ही कार्यकर्ताओं के आने-ले जाने के लिये लोगों कि जिम्मेदारी जल्द से जल्द तय की जाये। इसके साथ ही सीएम ने बीजेपी नेताओं की हिदायत देते हुये कहा कि किसी गलत बयानबाजी से हमें दूर रहना है।

इसके साथ ही उन्होंने अलोपीबाग फ्लाईओवर, सड़क का निरीक्षण किया। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर एक में बन रहे पब्लिक एकोमेडेशन सेंटर तथा मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन भी किया और साथ ही साथ संगम क्षेत्र में बने खोया-पाया केंद्र का भी उद्घाटन किया।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story