×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Allahabad University Convocation: सीएम योगी ने कवि कुमार विश्वास को दी मानद उपाधि, विपक्ष पर साधा निशाना

Allahabad University Convocation: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें महाकुंभ पर शोध करना चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र संघ को अपने उद्बोधन में प्रमुखता दी और कहा कि छात्र संघ चुनाव लड़ने की समय सीमा तय करने को कहा।

Abhinendra Srivastava
Published on: 27 Nov 2024 3:25 PM IST
Allahabad University Convocation
X

Allahabad University Convocation

Allahabad University Convocation: बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के दौरे पर है इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसी क्रम में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इसी क्रम में उन्होंने कवि कुमार विश्वास को मानद की उपाधि प्रदान की साथ ही 8 छात्रों को मेडल भी दिया। आपको बता दें कि आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 144 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जा रही है।

महाकुंभ पर करें शोध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें महाकुंभ पर शोध करना चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र संघ को अपने उद्बोधन में प्रमुखता दी और कहा कि छात्र संघ चुनाव लड़ने की समय सीमा तय करने को कहा। सीएम योगी ने कहा कि हमें समय के साथ चलने की जरूरत है। जो समय के साथ नहीं चलता है समय उसको समाप्त कर देता है।


इसलिए विवि को चाहिए को वह अपने छात्रों को समय की गति से दस कदम आगे चलने के लिए तैयार करना चाहिए ताकि छात्र समय की चुनौतियों का सामना करते हुए देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर सकें। समय के साथ चलेंगे तो समाज, देश और दुनिया हम सबका अनुसरण करेगी नहीं तो हम पिछलग्गू बनकर ही रह जाएंगे। यह व्यक्ति पर निर्भर है कि समय के साथ चलना है या अपने को पिछड़ा घोषित कर पिछलग्गू बनकर रहना है।

विपक्ष पर खूब गरजे सीएम योगी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष को कोसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवारवाद की चाटुकारिता ही दिखाई दे रही है। सच्चा समाजवाद हाशिए पर चला गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने संविधान से छेड़छाड़ की वही लोग लोकतंत्र को खतरे में बता रहे हैं। जिन लोगों ने संविधान का गला घोटने का काम किया था, वह संविधान को बचाने का ठेका लेकर ढिंढोरा पीट रहे हैं।संविधान की मूल प्रति में कहीं भी पंथनिरपेक्ष या समाजवाद का उल्लेख नहीं है। यह दो शब्द तब जोड़े गए जब देश में संसद भंग थी और न्यायपालिका के अधिकार कुंद कर दिए गए थे।

पं. मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी

प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए गिरधर मालवीय के योगदान को देश के लिए उपलब्धि बताया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को भी याद किया।


न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

उल्लेखनीय है कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रहे गिरिधर मालवीय का गत दिनों प्रयागराज में बीमारी के बाद निधन हो गया था। मालवीय के परिजनों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से संवेदना प्रकट की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।





\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story