×

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर हुए हादसे पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कुछ लोग सनातन के हर मुद्दे पर षड्यंत्र से नहीं आते बाज..

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री महाकुंभ नगर के सेक्टर 22 में संतो के पट्टाभिषेक के लिए आयोजित धर्म सभा में गए जहां उन्होंने संतो का आशीर्वाद लिया और नव मनोनीत जगद्गुरु को बधाई दी।

Dinesh Singh
Published on: 1 Feb 2025 4:18 PM IST
Mahakumbh 2025 News
X

Mahakumbh 2025 News (Image From Social Media)

Prayagraj News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में किसी साजिश होने की तरफ संकेत दिया है । मौनी अमावस्या हादसे के बाद पहली बार महाकुम्भ नगर पहुंचे सीएम योगी ने कहा है कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से लेकर आज तक किसी न किसी रूप में इसे देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री महाकुंभ नगर के सेक्टर 22 में संतो के पट्टाभिषेक के लिए आयोजित धर्म सभा में गए जहां उन्होंने संतो का आशीर्वाद लिया और नव मनोनीत जगद्गुरु को बधाई दी।

सनातन के खिलाफ साजिश से कुछ लोग नहीं आ रहे हैं बाज.. सीएम योगी

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पूर्व हादसे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों ही इशारों ने किसी साजिश के भी संकेत दिए हैं । महाकुंभ नगर पहुंचे सीएम योगी ने संतों के पट्टाभिषेक समारोह में बोलते हुए कहा है कि कुछ लोग गुमराह करके सनातन धर्म के हर एक मुद्दे पर षड्यंत्र करने से बाज नहीं आते हैं। राम जन्मभूमि से लेकर आज तक इसे किसी न किसी रूप में देखा जा सकता है ।उनका व्यवहार और चरित्र उस समय भी जगह जाहिर था और आज भी है। ऐसे लोगों से सावधान होकर सनातन धर्म के आदर्शों और मूल्यों के साथ इन पूज्य संतों के सानिध्य में हमे निरंतर आगे बढ़ना होगा। और जब तक पूज्य संतों का सम्मान है सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता।

मौनी अमावस्या में साधु संतो के सहयोग पर जताया आभार

महाकुम्भ के सेक्टर 22 में संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमला चार्य पट्टाभिषेक किया गया। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य ने दोनो संतो को जगद्गुरु के पद के लिए नामांकित किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने सनातन धर्म के अभियान को आगे बढ़ाने वाले दो संतों का अभिनन्दन किया , बधाई दी। धर्म सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी सनातन धर्म के स्तंभ है। विपरीत परिस्थिति में धैर्य से चुनौतियों से इसका सामना करते हुए अपने इस अभियान को आगे बढ़ाना है। क्योंकि सनातन धर्म ही मानव धर्म है ।सनातन बोर्ड रहेगा तो मानव धर्म रहेगा,मानवता रहेगी श्रृष्टि रहेगी। सीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं अभिनन्दन करूंगा उन पूज्य संतों का जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर पूरे धैर्य के साथ एक चुनौती हम सबके सामने आई । कुछ पुण्यात्मा हादसे के शिकार हो गए थे लेकिन उन स्थितियों में एक अभिभावक के रूप में जैसे परिवार के ऊपर एक विपत्ति आती है तो परिवार का अभिभावक भयभीत नहीं होता। हिम्मत के साथ खड़े होते हुए इस चुनौती का सामना करते हुए उससे उबारने का कार्य करता है। आपने देखा होगा जो सनातन धर्म के विरोधी हैं वो प्रयास कर रहे थे कि संतो का धैर्य जवाब दे जाय। और उसके बाद जग हंसाई का एक कार्य कराया जाय। लेकिन मैं अभिनन्दन करूंगा पूज्य संतों का जिन्होंने उन परिस्थितियों में उस आयोजन को अपना आयोजन मानकर पूरे धैर्य के साथ परिस्थितियों का सामना करते हुए पुण्यात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि भी कि और मां गंगा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस आयोजन को सकुशल आगे बढ़ाया। इसी प्रेरणा से पिछले 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक श्रद्धाल डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं।

स्वामी अवधेशानंद गिरी, राम भद्राचार्य ने महाकुम्भ के लिए की सीएम योगी की प्रशंसा, दिया आशीष

जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि ने जब से गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी जी उत्तर प्रदेश में शासन अपने हाथों में लिया है तब से सनातन का सूर्य पूरे विश्व को आलोकित कर रहा है। आज पूरे विश्व में सनातन मूल्यों के प्रति , योग आयुर्वेद के प्रति आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जो स्वीकृति और मान्यता पैदा हुई है इससे पहले वह कदाचित पहले नहीं थी। विश्व में सभी लोग हतप्रभ है, चकित हैं और पूरा सनातन जगत उल्लसित है इस महाकुंभ को लेकर । इस महाकुंभ का जिस महा पुरुष ने अद्भुत संकल्प लिया विश्व व्यापी प्रचार प्रसार के लिए योगी जी को बढ़ाई देना चाहूंगा। उनके नेतृत्व में पूरा संत समाज सुरक्षित है सम्मानित है। इस प्रकार से हम जो सम्मानित है सुरक्षित हैं ,और अपने सम्मान की रक्षा देख रहे हैं ऐसा दृश्य पूर्व में कभी देखा नहीं गया।

इस अवसर पर बोलते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी ने कहा कि अब राम कमलाचार्य जी महराज आज से जगद्गुरु स्वामी राम कमलाचार्य जी महराज और संतोष दास जी जगद्गुरु विष्णु स्वामी संतोष दास जी महराज सतुआ बाबा होंगे । स्वामी राम भद्राचार्य महराज ने सीएम योगी को भी महा कुम्भ के सफल आयोजन पर आशीष दिया , बधाई दी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story