TRENDING TAGS :
CM Yogi on Mahakumbh: महाकुंभ जाम को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों संग की बैठक, यातायात और सुरक्षा के दिए कड़े निर्देश
CM Yogi on Mahakumbh: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा से पहले जिस तरह की जाम की स्थिति बनी हुई है उसे लेकर सीएम योगी ने अधिकारीयों संग समीक्षा बैठक की।
CM Yogi on Mahakumbh
CM Yogi on Mahakumbh: प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर भीड़ और यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज में किए गए इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज और उससे सटे जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, मंडलायुक्तों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रयागराज की सीमा पर बनाए गए पार्किंग स्थलों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए। पांच लाख से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है, इसका समुचित उपयोग हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाए, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश न करने दिया जाए। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों का मूवमेंट निरंतर बना रहना चाहिए। प्रयागराज की सीमा से जुड़े सभी जिलों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें, ताकि यातायात बाधित न हो। आवश्यकता पड़ने पर बैरिकेडिंग लगाई जाए और टोल प्लाजा पर भीड़ जमा न होने दी जाए।
रेलवे और बस सेवा को मजबूत करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं, जो स्नान के बाद अपने गंतव्य को लौट रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके स्थान तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए रेलवे अधिकारियों से समन्वय बनाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से कराया जाए। इसके अलावा, परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ स्वच्छता के लिए जाना जाता है, इसे बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संगम में स्नान के दौरान श्रद्धालु गंगा में पुष्प-माला आदि अर्पित करते हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था निरंतर जारी रहे। इसके लिए आधुनिक सफाई मशीनों का प्रयोग किया जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गंगा और यमुना में पर्याप्त जल की उपलब्धता बनी रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहना चाहिए। जाम की स्थिति को रोकने के लिए क्रेन और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्थानीय निवासियों की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के स्थानीय निवासियों की दैनिक गतिविधियां बाधित नहीं होनी चाहिए। मेले की व्यवस्था के साथ-साथ आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो। उन्होंने प्रयागराजवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने संयम और सहयोग की मिसाल पेश की है, जिसके लिए वे सराहना के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति भ्रामक सूचना फैलाने या गलत जानकारी देने का प्रयास करे तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आमजन तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना तंत्र को प्रभावी रूप से कार्य करना चाहिए।