×

CM Yogi at Mahakumbh: महाकुंभ मेले में हादसे वाले स्थान पर पहुंचे सीएम योगी, अफसरों को लगाई कड़ी फटकार

CM Yogi at Mahakumbh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ स्थल का दौरा किया, जिसमें 30 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। स्थिति का जायजा लिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Feb 2025 5:51 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

CM Yogi visits Prayagraj Mahakumbh tragedy site (Photo: Social Media)

CM Yogi at Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले के दौरान मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह जिम्मेदार अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

अफसरों को लगाई फटकार

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने लापरवाही बरतने वाले कुछ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, वहीं संकट के समय बेहतर काम करने वाले अधिकारियों का हौसला भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराई जाए।

महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

इस घटना के बाद प्रशासन पर भारी दबाव है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए और अधिक सख्ती बरती जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को स्नान घाटों पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।

महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए आ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा को लेकर और सतर्क है। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चिंता जरूर बढ़ी है, लेकिन सरकार ने आश्वासन दिया है कि आगे से हरसंभव एहतियात बरता जाएगा।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story