×

Kumbh News: महाकुंभ के आयोजन में सीएम योगी ने जीता अखाड़ों के संतों का दिल, दूर हो गई नाराजगी

Kumbh News: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़ों के संतो के साथ बातचीत के साथ सीएम योगी ने सभी अखाड़ों का दिल जीत लिया । सीएम ने एक घंटे तक साधु संतों से संवाद किया।

Dinesh Singh
Published on: 7 Dec 2024 7:49 PM IST
Kumbh News ( Photo- Newstrack )
X

Kumbh News ( Photo- Newstrack )

Kumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में आयोजन को लेकर अखाड़ों के संतो की नाराजगी को लेकर महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी 13 अखाड़ों का दिल जीत लिया । सीएम ने सभी अखाड़ों के संतों से एक एक करके बात की और फिर उसका समाधान दिया।

सीएम खुद करेंगे महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़ों के संतो के साथ बातचीत के साथ सीएम योगी ने सभी अखाड़ों का दिल जीत लिया । सीएम ने एक घंटे तक साधु संतों से संवाद किया। सभी की बातों को ध्यान से सुना और फिर एक एक करके सबका जवाब दिया। सीएम ने कहा कि पिछले कुंभ की तुलना ने इस बार पहले से जमीन का आबंटन हुआ है इसलिए तैयारियों में इस बार मेला प्रशासन आगे है। सीएम ने सभी अखाड़े के साधु संतों साथ संवाद स्थापित करने के बाद कहा कि महाकुंभ की तैयारियों की वो खुद समीक्षा करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अखाड़े और संत को महाकुंभ क्षेत्र में पर्याप्त जगह प्रशासन दे रहा है।

अखाड़े के साधु बोले सब लोग मिलकर भव्य और दिव्य महाकुंभ कराएंगे

सीएम से संवाद करने के बाद सभी अखाड़े के साधु संत प्रफुल्लित नजर आए। उदासीन अखाड़े नया निर्वाण के श्री पंचायती दुर्गादास का कहना है कि सीएम हमारे अभिभावक है और उन्होंने अभिभावक की तरह ही हम सबके साथ संवाद किया । सभी लोग बहुत खुश हैं। पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी ने कहा कि सीएम के संवाद से हम सब बहुत ऊर्जा से भर गए हैं। अब हमारे अखाड़े की तैयारियां भी और रफ्तार पकड़ेगी। महाकुंभ पहले से अधिक भव्य दिव्य और स्वच्छ होंगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story