Prayagraj News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे प्रयागराज, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल , दिया बड़ा बयान

Prayagraj News: प्रयागराज में हाईकोर्ट स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वह मृतक पीड़ित परिवार से मिलने जा रहें हैं। अजय राय ने सरकार से मांग कि है कि पीड़ित परिवार को नौकरी, पक्का मकान और पचास लाख मुआवजा दिया जाए।

Syed Raza
Published on: 14 April 2025 3:46 PM IST
Prayagraj News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे प्रयागराज, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल , दिया बड़ा बयान
X

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (photo : social media ) 

Prayagraj News: प्रयागराज पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी की कानून व्यवस्था और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अजय राय ने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम हो गया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। वाराणसी, कासगंज में हुए रेप की घटना के साथ प्रयागराज में युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन घटनाओं से पता चलता है कि सरकार के दावे खोखले हैं। प्रयागराज में हाईकोर्ट स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वह मृतक पीड़ित परिवार से मिलने जा रहें हैं। अजय राय ने सरकार से मांग कि है कि पीड़ित परिवार को नौकरी, पक्का मकान और पचास लाख मुआवजा दिया जाए।

वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के कानपुर में बाबा साहब बीआर आंबेडकर के नाम से भवन के उद्घाटन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिखावा बताया है। अजय राय ने कहा है कि उनके राजनैतिक जीवन में इस तरह की घटनाएं कभी नहीं हुई हैं, यूपी में जंगलराज कायम है, उन्होंने मोहन भागवत से मांग कि है कि योगी जी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाकर मठ में भेजें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story